टीएमसी सासंद नुसरत जहां और उनके पति निखिल जैन की अनबन की खबर इन दिनों सुर्खियों में है। पिछले दिनों नुसरत जहां ने अपना बयान ज़ारी कर इस शादी को ही अवैधानिक बता दिया था। अब इस पूरे मामले में नुसरत के पति निखिल जैन ने भी बयान ज़ारी किया है। उन्होंने अपने बयान में कहा कि वे शादी के बाद से एक पति पत्नी की तरह ही रहते थे, और अपनी शादी से बहुत खुश थे। मगर 7 महीने पहले ऐसा कुछ हुआ कि उनकी पत्नी नुसरत उनसे दूर होती गयी। नुसरत ने अपने पति निखिल जैन और फाइनेंशियल फ्रॉड का आरोप लगाया था जिसको उन्होंने खारिज कर दिया है। और उल्टा नुसरत पर शादी के नाम पर धोखा देने का आरोप लगाया है।
View this post on Instagram
पुछले दिनों नुसरत जहां ने निखिल जैन और उनके परिवार पर कई तरह के आरोप लगाये थे। अब निखिल जैन ने इन सभी आरोपों का खंडन करते हुए एक बयान ज़ारी किया है। अपनी बात को खुल कर कहते हुए निखिल जैन ने एक एक बात का जवाब दिया है। निखिल ने अपने बयान में कहा – ‘प्यार की वजह से मैंने नुसरत को शादी के लिए प्रपोज किया था। हमने साल 2019, जून महीने में टर्की जाकर शादी की थी। इसके बाद कोलकाता लौटकर रिसेप्शन दिया था। हम साथ पति-पत्नी की तरह ही रहते थे। समाज में लोग हमें मैरिड कपल के तौर पर ही जानते थे। मैंने एक भरोसेमंद पति की तरह अपना वक्त, पैसा और सामान नुसरत को सौंप दिया था। मैंने बिना किसी शर्त उनको हमेशा सहियोग किया, हालांकि, शादी के कुछ ही समय बाद उनके बर्ताव में मेरे और शादीशुदा जीवन के प्रति बदलाव आने शुरू हो गए।’
View this post on Instagram
निखिल जैन ने अपने बयान में आगे अपनी बात रखते हुए कहा कि ‘अगस्त 2020 में मेरी पत्नी नुसरत ने एक फिल्म की शूटिंग शुरू की, जिसके बाद उनका रवैया बदलना शुरू हो गया। इसकी वजह क्या थी, ये तो नुसरत को ही बेहतर तरीके से पता होगी। पति-पत्नी की तरह रहते हुए मैंने कई मौकों पर नुसरत से गुजारिश की कि शादी को रेजिस्टर करा लिया जाए, पर वो हमेशा मेरी बात नजरअंदाज करती रहीं।’
View this post on Instagram
निखिल जैन ने आगे आरोप लगाते हुए बताया कि ‘5 नवंबर 2020 को नुसरत घर से अपने सभी जरूरी, गैर जरूरी सामान के साथ चली गईं। 5 नवंबर 2020 को नुसरत अपना बैग और सामान लेकर अपने पर्सनल फ्लैट में शिफ्ट हो गईं थी। उसके बाद से हम दोनों साथ नहीं रहे, वह अपनी सभी निजी चीजें, पेपर्स और और डॉक्यूमेंट्स अपने साथ ले गईं। आई रिटर्स के कागज और बाकी का बचा हुआ पर्सनल सामान भी उन्हें कुछ ही दिन बाद पहुंचा दिया गया।’
View this post on Instagram
वहीं निखिल जैन ने अपने बयान में यह भी कहा था कि नुसरत के आरोप मीडिया की सहायता से उन्हें पता चले जिन्हें सुनने के बाद वे काफी ज्यादा परेशान हो गए थे। उन्होंने कहा “मैं ऐसा महसूस कर रहा था कि मेरे साथ धोखा हुआ है। इसी बीच 8 मार्च 2021 को मैंने नुसरत के खिलाफ अलीपोर कोर्ट में एक सिविल सूट फाइल कराया। इसमें कहा गया था कि हमारी शादी को रद्द किया जाए।’