फिलहाल श्वेता तिवारी और उनका परिवार इन दिनों काफी सुर्खियों में है। यह सुर्खियां बनना शुरू हुई थी उनके एक्स हसबैंड द्वारा लगाए गए आरोपों के बाद। दरअसल श्वेता तिवारी इन दिनों एक रियलिटी शो करने साउथ अफ्रीका गयी हुई है, इसी दौरान उनके बेटे के पिता अभिनव ने आरोप लगाया था कि एक्ट्रेस उनके बेटे को बीमारी की हालत में किसी होटल में छोड़ कर गयी है। इस पूरे मामले पर श्वेता ने भी अपना पक्ष रखा और अभिनव कोहली को एक गैरजिम्मेदार पिता बताया। यही कारण है कि पहले पति राजा चौधरी की बेटी पलक और दूसरे पति अभिनव कोहली के बेटे रियांश के साथ अकेले रहती है। मगर अब यह घर के मतभेद खुल कर बाहर आते हुए दिख रहे हैं।
View this post on Instagram
अभिनव कोहली और श्वेता तिवारी में बेटे की कस्टडी को ले कर काफी समय से विवाद चल रहा है। मगर इन दिनों यह विवाद काफी बढ़ता हुआ दिखाई दे रहा है। अभिनव कोहली चाहते हैं कि उनका बेटा उनके साथ रहे। मगर श्वेता तिवारी का मानना है कि पिता अभिनव कोहली इतने काबिल नहीं है कि वे बेटे की परवरिश ठीक से कर पाए। इसके साथ ही श्वेता को लगता है कि उनके बेटे रियांश अभिनव के साथ सुरक्षित नहीं है, इसलिए वो हर संभव कोशिश करती है कि बेटे को अपने बाप से दूर रखें।
View this post on Instagram
अभिनव को भी श्वेता से यही शिकायत है कि श्वेता उन्हें अपने बेटे से मिलने नहीं देती। अभी हाल ही में अभिनव ने कुछ वीडियो बना कर श्वेता को खूब खरी खोटी सुनाई थी। अब श्वेता ने भी वीडियो के साथ एक ठोस सबूत सोशल मीडिया पर शेयर किया है। दरअसल श्वेता ने वीडियो पोस्ट किया है वो सोसायटी के सीसीटीवी फुटेज का है। जिसमें दिख रहा है कि कैसे दोनों बेटे के लिए झड़प रहे हैं और आखिर में अभिनव बलपूर्वक बेटे को छीन कर ले जाता है। अब इस वीडियो को दिखा कर श्वेता अभिनव पर आरोप लगा रही है।
View this post on Instagram
इस वीडियो के कैप्शन में श्वेता ने लिखा- अब सच को सामने आने दीजिए. (मगर ये मेरे अकाउंट में ज्यादा देर तक नहीं रहेगा। मैं इसे अभी डिलीट कर दूंगी, मैं अभी इसे इसलिए पोस्ट कर रही हूं ताकि सच सामने आ सके।) ये वजह सामने है कि मेरा बेटा अभिनव से क्यों डरता है।
View this post on Instagram
श्वेता आगे लिखती है कि “वीडियो में जो इंसिडेंट नजर आ रहा है उस वजह से मेरा बेटा काफी डर गया था। वो एक महीने से ज्यादा समय तक डरा रहा था। वो रात भर ठीक से सो नहीं पाता था। उसका हाथ दो से भी ज्यादा दिन तक दर्द किया था। वो अभी तक इस बात से डरा रहता है कि कहीं उसके पापा घर पर ना आ जाएं।” गौरतलब हो कि ये वीडियो 2 साल पुराना है जो श्वेता ने सबूत के तौर पर सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
Under pressure from questions on social media about her role as mother, #ShwetaTiwari puts out her bldg CCTV video
Entire TV industry gang including @ektarkapoor backs up asking for @Abhinavreyansh's arrest
What are your views on this? Why is the child afraid of his own father? pic.twitter.com/bLdQRu2B03
— Men’s Day Out (@MensDayOutIndia) May 11, 2021
श्वेता तिवारी ने अपनी बात रखते हुए आगे कहा कि मैं अपने बच्चे को इस मेंटल ट्रॉमा से बाहर निकालना चाहती हूं। मैं उसे इस स्थिति में नहीं देख सकती। मैं उसे शांत और खुश देखना चाहती हूं। मगर ये डरावना आदमी मेरे बेटे को दिमागी रूप से कमजोर कर रहा है। अगर ये फिजिकल अब्यूज नहीं है तो क्या है।ये सीसीटीवी फुटेज मेरी सोसाइटी का है।”