दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मामले में अगर सबसे ज़्यादा किसी ने आलोचना झेली तो वो है महाराष्ट्र सरकार, महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और उनके बेटे आदित्य ठाकरे को सुशांत के चाहने वालों ने अपने निशाने पर ले लिया था। अब आदित्य ठाकरे ने अपने ऊपर लगे आरोपों पर पलटवार किया है। उन्होंने बीजेपी का नाम लिए बिना कहा कि अपने जीवन में कभी उन्होंने इतनी गंदी राजनीति नहीं देखी, जितनी पिछले दिनों हुई। वहीं कंगना मामले में आये कोर्ट के हालिया फैसले पर भी उन्होंने अपनी बात रखते हुए कहा कि जो कोर्ट का फैसला होता है हम उसे मानते हैं।
वहीं सुशांत और दिशा मामले में नाम आने पर आदित्य ने कहा कि “मुझे इस बात से दुःख होता है कि महाराष्ट्र की राजनीति का स्तर कभी इतना नीचे नहीं गया था जितना पिछले एक साल में गया है। मैं जानता हूँ कि विपक्ष का काम सरकार पर कीचड़ उछालने और उसे बदनाम करने की कोशिश करने का रहता है, मगर जितनी बीते दिनों हुई उतनी गंदी राजनीति मैंने अपनी जिंदगी में नहीं देखी। न सिर्फ महाराष्ट्र में बल्कि कभी इतनी गंदी राजनीति किसी अन्य राजनीति में भी होती हुई नहीं देखी।”
‘A new low in politics, controversies are created to divert attention.. trying to put politics, Bollywood, Maharashtra to shame..’ @AUThackeray opens up on the Sushant case and more.. 1.30 pm Sunday on @IndiaToday pic.twitter.com/BXYrj9f640
— Rajdeep Sardesai (@sardesairajdeep) November 29, 2020
इसके साथ ही जब उनसे पूछा गया कि क्या उन्हें निशाना बनाया गया तो उनका कहना था कि मेरा यह मानना रहता है कि जब भी हम देश सेवा की ज़िम्मेदारी अपने कंधों पर उठाते हैं तो विपक्ष सवाल उठाता रहता है और कीचड़ फेंकता है। लेकिन उस कीचड़ में हाथ गंदे नहीं करना हमारा काम होता है। उन्होंने कहा, ”एक तो हम उस कीचड़ में कूद सकते हैं और फिर दूसरा यह कर सकते हैं कि लोगों की सेवा करने में व्यस्त रहें। मेरा इस पर मानना है कि लोगों की सेवा करनी चाहिए।”
#EXCLUSIVE | Aaditya Thackeray speaks about the Sushant Singh Rajput and Disha Salian case. (@sardesairajdeep)#SushantSinghRajputCase pic.twitter.com/EXOXvaHTuD
— IndiaToday (@IndiaToday) November 28, 2020
वहीं जब उनसे कंगना के बारे में सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि जो सुप्रीम कोर्ट और हाई कोर्ट के निर्णय होते हैं वो सर्वोपरि है, और हम उन्हें मानते हैं। लोगों का साथ और प्यार हमारे साथ बना हुआ है। साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो भी महाराष्ट्र या मुंबई के खिलाफ कारनामा करेगा, उसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। गौरतलब है कि सुशांत मामले के बाद शिवसेना और कंगना के बीच काफी तीखी बयान बाजी देखने को मिली थी। जिसके बाद BMC ने अवैध निर्माण के कर कंगना के ऑफिस पर JCB चला दी थी, हालांकि इस मामले में सुनवाई करते हुए हाईकोर्ट ने BMC को हर्जाना देने में आदेश दिए हैं।