ड्रग मामले में NCB के गिरफ्त में आई भारती सिंह और उनके पति को आज कोर्ट ने जमानत दे दी। बता दें गांजे के आरोप में जेल की हवा खा रही भारती और उनके पति हर्ष को आज मुंबई की एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी। 21 नवम्बर के दिन भारती और हर्ष के तीनों घर पर नारकोटिक्स डिपार्टमेंट ने छापेमारी की और वहां से गांजा बरामद किया जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया था। हालांकि उन्हें ४ दिसंबर तक न्यायिक हिरासत में भेजा गया था मगर उन्हें आज एक विशेष अदालत ने जमानत दे दी है।
भारती सिंह की इस खबर ने एक नयी चर्चा को हवा दी है, वही आम आदमी से ले कर सेलिब्रिटी तक सभी इस बात से हैरान भी है। इस मामले में सेलिब्रिटी से ले कर आम आदमी तक सभी सोशल मिडिया पर इस बारे में अपनी-अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है।
I really miss real comedy of Johnny Lever, Raju Shrivastav and that gang. Today's @KapilSharmaK9 @bharti_lalli are full of arrogance & highly involved in Bollywood Mafai & Favor Crime. Bann these Nashedis & Boycott Kapil Show. Bharat ki Baduaa hai this show will end soon.🕉🕉 pic.twitter.com/P0qhGwHLqA
— Om Namah Shivay (@Krishna81974755) November 23, 2020
हाल ही में मशहूर कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने भारती और हर्ष पर अपनी नाराजगी व्यक्त करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया था। वहीं अब कॉमेडी के बादशाह कहे जाने वाले जॉनी लीवर ने भी इस मामले में अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए नाराजगी ज़ाहिर की है।
The gyanis of #Bollywood are speaking now when Bharati singh was arrested(however she is a culprit),and keep their mouth shut when Deepika, sara & Rakulpreet mentioned maal is a cigarette. The double standards.#johnnylever #RajuSrivastava #BoycottBollywood #BhartiSinghArrested
— Sunita Bawari (@thenomadlegs) November 23, 2020
भारती सिंह मामले में बात करते हुए जॉनी लीवर ने कहा – ‘ड्रग्स अब एक तरह का ट्रेंड बन गया है, जैसे एक समय में शराब का हुआ करता था। लेकिन ड्रग्स हमारी जनरेशन के क्रिएटिव लोगों को खराब कर रहा है, और अगर आप पकड़े जाते हैं तो आपके परिवार को भी बुरे दौर से ग़ुजरना पड़ता है। अगर ड्रग्स का सेवन ऐसे ही चलता रहा तो हमारी इंडस्ट्री खराब हो जाएगी। मैं भारती और हर्ष से बस इतना कहना चाहूंगा कि जब आप बाहर आ जाएं तो अपने साथी लोगों को ये सलाह दें कि वो ड्रग्स का सेवन न करें। सजंय दत्त को देखिए उन्होंने पूरी दुनिया के सामने इस बात को स्वीकार किया कि। उनसे बड़ा उदाहरण आपके लिए क्या होगा? अपनी गलती स्वीकार करिए और कसम खाइए कि ड्रग्स का सेवन करना छोड़ देंगे। इस केस के लिए आपको कोई फूलों का गुलदस्ता देने नहीं आएगा’।