नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) द्वारा दायर बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में ड्रग्स को खरीदने और सेवन करने के मामले में रिया चक्रवर्ती, भाई शोइक और चार अन्य की जमानत याचिका को मुंबई की एक अदालत ने शुक्रवार को खारिज कर दिया।
सूत्रों के अनुसार, एनसीबी के साथ पूछताछ के दौरान, रिया चक्रवर्ती ने बॉलीवुड स्टार्स के कुछ नामों का खुलासा किया था जो ड्रग का सेवन और खरीद करते हैं। जिसके बाद 15 बी-टाउन स्टार्स एनसीबी की रडार में आ गए हैं।
When #RheaChakroborty arrested@BeingSalmanKhan photographer said भैया जी SMILE????#SonakshiSinha pic.twitter.com/alVxJgdzFi
— @OfficialAshishAviPandey???????? (@AshishAviPandey) September 10, 2020
एक अन्य महत्वपूर्ण जानकारी यह भी प्राप्त हुई है कि लॉकडाउन के दौरान, एक कूरियर के माध्यम से सुशांत के घर से रिया के निवास तक भेजा गया था। दीपेश सावंत ने कथित तौर पर सुशांत के घर से कोरियर बॉय को पार्सल दिया था और वो रिया के घर पर पहुंचाया गया था। सूत्रों के मुताबिक, शोएब ने कूरियर बॉय से कूरियर लिया था। अप्रैल के समय में भेजे गए इस पार्सल में आधा किलो गांजा था।
Rest in Jail Dear #RheaChakroborty…..#ZeeExposedRhea pic.twitter.com/YdcAGQkBPC
— Amit Verma ???????? (@AmitVerma_25) September 11, 2020
किसी को शक ना हो इसके लिए इसमें गांजे के साथ कुछ घरेलू सामान भी रखे गए थे। गांजे के इस पैकेट को एक कूरियर के माध्यम से भेजा गया था ताकि लॉकडाउन के बीच पुलिस चेकिंग के दौरान यह पकड़ में न आए। बता दें कि कुरियर बॉय ने दीपेश सावंत और शोविक चक्रवर्ती की पहचान कर ली है। इसके अलावा कुरियर बॉय के फोन कॉल से भी दीपेश और शौविक के फोन डिटेल का पता चला है।