इन दिनों आमिर खान अपनी दूसरी पत्नी से अलग हो कर सुर्खियों का केन्द्र बने हुए हैं। वहीं इनके साथ इनके भांजे इमरान खान भी खबरों में बने हुए है। गौरतलब है कि यह मामा भांजे की जोड़ी इन दिनों अपनी-अपनी शादियों की वजह से चर्चा में बने हुए हैं। पहले मामा यानी आमिर खान की बात करते हैं जिन्होंने हाल ही में अपनी दूसरी पत्नी किरण राव के साथ अपनी 15 साल की शादी को तोड़ दिया है। आमिर और किरण ने एक ज्वाइंट स्टेटमेंट के ज़रिए देश को और अपने करोड़ों चाहने वालों को बताया कि अबसे वे शादी के बंधन से आजाद हो गए हैं। दोनों का कहना है कि वे आपसी सहमति से अलग हुए हैं। अब से वे एक पति पत्नी की तरह नहीं बल्कि एक परिवार की तरह एक दूसरे के साथ रहेंगे।
View this post on Instagram
बता दें कि आमिर खान ने किरण राव से पहले रीना दत्ता से शादी की थी, मगर यह शादी भी महज़ 16 साल ही चल पाई बाद में यह दोनों एक दूसरे से अलग हो गए थे। इसके बाद उन्होंने किरण राव से शादी की, मगर यह रिश्ता भी महज़ 15 साल ही चल पाया। अब बात करें भांजे यानी इमरान खान की तो फिलहाल इमरान फिल्मी दुनिया को पूरी तरह अलविदा कह चुके हैं। वहीं इन दिनों उनकी शादी भी टूटने की कगार पर ही है। गौरतलब है कि इमरान खान की शादी अपनी लंबे समय की गर्लफ्रैंड अवंतिका से 2011 में हुई थी।
View this post on Instagram
हालांकि शादी के महज़ कुछ सालों बाद ही यानी 2018-19 में ही इन दोनों के रिश्ते में पैदा होती दीवार जगजाहिर हो गयी थी। इनके रिश्ते में खटपट चल रही थी और यह लोगों से छुपी नहीं थी। वहीं खबर यह भी है कि इमरान की पत्नी अवंतिका ने काफी पहले ही अपने पति इमरान का घर छोड़ दिया है और वे अपने पैरेंट्स के साथ रह रही हैं। बता दें कि अवंतिका सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं, और आये दिन अपने रिलेशनशिप को ले कर वे सोशल मीडिया पर पोस्ट लिखती रहती हैं।
View this post on Instagram
आमिर खान जब अपनी दूसरी पत्नी किरण राव से अलग हुए तब भी अवंतिका ने एक पोस्ट लिखी, जिसमें उन्होंने लिखा था कि – इतने सालों ने मुझे कुछ सिखाया है, तो वो यह है कि आप भाग नहीं सकते, कभी नहीं। माना जा रहा है कि अवंतिका का यह पोस्ट उनके पति इमरान खान पर एक निशाना है। इशारों इशारों में ही सही मगर मामा और मामी के अलग होने पर अवंतिका ने साफ शब्दों में अपने पति इमरान खान को संदेश भेज दिया है। अब इस संदेश पर आपकी क्या प्रतिक्रिया है हमें लिख कर जरूर बताएं।