बैंगलुरू से दिल्ली जा रही एयर एशिया की फ्लाइट में एक यात्री ने ऐसी हरकत कर डाली है जिसने सम्पूर्ण पुरुष जाती को शर्मसार कर दिया है। दरअसल विमान में सफर कर रहे एक यात्री ने अपने पूरे कपड़े निकाल दिए और क्रुमेम्बर से बदतमीजी करने लगा, यात्री ने पूरे सफर में ऐसा दो बार किया। नागर विमानन मंत्रालय की रिपोर्ट्स से प्राप्त जानकारी के अनुसार विमान में सफर कर रहे एक व्यक्ति ने अपने पूरे कपड़े निकाल दिए। वहीं उसने एक लैपटॉप भी तोड़ दिया है। साथ ही क्रुमेम्बर से बदतमीजी करते हुए उन्हें उनसे कीस की भी डिमांड करने लगा। मंत्रालय इस मामले में संज्ञान लेते हुए उपरोक्त यात्री को बैन करने वाला है।
View this post on Instagram
वहीं इस पूरे मामले में एयरपोर्ट एथॉरिटी ऑफ इंडिया ने भी अपनी रिपोर्ट पेश करते हुए बताया कि घटना सोमवार के दिन की है। इस दिन यात्रा कर रहा एक यात्री कैबिन क्रू में पहुंच गया और एयर होस्टेस से कीस की डिमांड करने लगा। क्रू मेम्बर ने उस दौरान समझदारी दिखाते हुए यात्री को पुनः अपनी सीट पर जाने के लिए कहा। इसके साथ ही टीम ने यह भी जाँच की कि व्यक्ति ने कहीं किसी तरह का नशीला पदार्थ तो नहीं लिया है। इस पर यात्री ने माफी मांगी और फिर से अपनी सीट पर बैठ गया।
View this post on Instagram
इसके बाद जब एक साथी पैसेंजर उस व्यक्ति की सीट पर पहुंचा तो वो बिना कपड़े के था। इस पर क्रू मेंबर को यह बात बताई गई तो उन्होंने यात्री को कपड़े पहनने का कहा यात्री ने बात मान ली ममगर जब फ्लाइट लैंड होने वाली थी उस दौरान यात्री ने अपने कपड़े फिर से निकाल दिए। इसके साथ ही रिपोर्ट्स में यह बात भी कही गयी कि व्यक्ति ने सुरक्षा दस्ते के सामने ही अपने लैपटॉप को तोड़ दिया।
View this post on Instagram
वहीं इस यात्री के साथ यात्रा कर रहे एक साथी यात्री ने मीडिया को बताया कि आरोपी यात्री पूरे रास्ते क्रुमेम्बर के साथ बदतमीजी करता रहा। कभी वो लैअफ़ जैकेट को ले कर उन्हें बुरा भला कहता रहा तो कभी उनके साथ कपडे निकाल कर अन्य तरह की बदतमीजी करने लगा। वहीं इस दौरान वो क्रुमेम्बर से लगातर बहस भी करता रहा। फिलहाल मंत्रालय इस यात्री को बैन करने पर विचार कर रहा है।