कुछ महीनों पहले लग रहा था कि दुनिया की सबसे बड़ी मुसीबत अब कुछ ही दिनों में पूरी तरह खत्म होने वाली है। मगर हाल ही में चल रही इसकी दूसरी लहर ने सबकी परेशानी और ज़्यादा बढ़ा दी है। वहीं इसकी दूसरी लहर ने बॉलीवुड को सबसे ज़्यादा परेशान किया अभी तक इसकी चपेट में आमिर खान, आलिया भट्ट, आर माधवन, परेश रावल, कार्तिक आर्यन, रणबीर कपूर, संजय लीला भंसाली, सिद्धांत चतुर्वेदी, बप्पी लहरी, सतीश कौशिक जैसे दिग्गज कलाकार आ चुके हैं। बॉलीवुड के अलावा क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर भी हाल ही में संक्रमित हो गए थे। अब रविवार की सुबह यह खबर भी आ गयी कि बॉलीवुड के सबसे फिट अभिनेता माने जाने वाले अक्षय कुमार भी संक्रमित हो चुके हैं।
इस बात की जानकारी अक्षय कुमार ने खुद ट्वीट करते हुए दी। उन्होंने इस बात की जानकारी देते हुए लिखा – उन्होंने लिखा, ‘मैं सभी को सूचित कर देना चाहता हूं कि इसी सुबह मैं संक्रमित पाया गया हूं। सभी बातों को ध्यान में रखते हुए मैंने अपने आप को तुरंत अलग कर लिया है। अपने घर पर ही मैं क्वारंटाइन हूं और सभी चिकित्सकीय सावधानियों का ध्यान रख रहा हूं। मैं सभी से अनुरोध करना चाहूंगा कि हाल ही में जो भी मेरे संपर्क में आया हो वह खुद भी जाकर अपना परीक्षण करवा ले। मैं जल्द ही वापस काम पर लौटूंगा।’
— Akshay Kumar (@akshaykumar) April 4, 2021
गौरतलब है कि अभी हाल ही में फिल्मों की शूटिंग का काम शुरू हुआ है, और सभी कलाकार काम पर जा रहे थे। लिहाजा ऐसे में बॉलीवुड कलाकारों में संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। आपको याद होगा जब देश बंद था उस दौरान अक्षय कुमार ही सबसे ज़्यादा जागरुकता फैलाने का काम कर रहे थे। इसके साथ ही उन्होंने भारत सरकार के साथ मिल कर एक विज्ञापन भी बनाया था जिसमें वे कई तरह की हिदायतें देते हुए भी दे रहे थे।
Very sad to hear about that. Get well soon Sir.
— Jitendra Kumar (@jitendra90311) April 4, 2021
Get well soon..
Sir TC Hope Twinkle bhabhi nd Kids r safe.
Jai shri Krishna..
Jai shree Ram.. pic.twitter.com/5bNJKe27eE— SURAJ🕉️🇮🇳🇳🇵🇺🇸🇯🇵🇮🇱 (@drsurajpaudel) April 4, 2021
कल तक लोगों को जागरूक करने वाले अक्षय कुमार आज उसी मर्ज से खुद को नहीं बचा पाए। वहीं अपने खिलाड़ी कुमार की इस खबर को सुनकर उनके प्रशंसक भी परेशान हो गए हैं, और जल्द ही उनके स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं। हालांकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो इस मामले में अक्षय कुमार की टांग भी खींच रहे हैं। लोगो का कहना है कि जो खुद अपना ध्यान नहीं रख पाया वो दूसरे को सलाह कैसे दे सकता है।
वहां कुछ लोग उन्हें याद दिला रहे हैं कि वे अभी हाल ही में नुशरत और जैकलीन के साथ दिखे थे उस दौरान उन्होंने दूरी नहीं बनाई थी इसीलिए यह हुआ है। देखिये ट्वीट्स –
सारे मजदूर कोरोना काल में अपने घर चले गए थे, तुम्हे भी जाना चाहिए था भाई अपने घर 🇨🇦
पर नही तुम तो खतरों के खिलाड़ी हो 😭
Get well soon bhai 🙏😭— 𝐋𝐚𝐬𝐡𝐤𝐚𝐫_𝐄_𝐒𝐡𝐚𝐡𝐑𝐮𝐤𝐡 (@abdSRKian) April 4, 2021
As we saw Nushhraat n Jacqueline
sitting an inch away from u without mask . अब iye तो होना ही था , क्या करे । दो गज की दूरी, और मास्क है जरूरी ।Nushhraat n Jacqueline too r quarantined..
Meanwhile get well soon and stay safe .— 🇮🇳 सिद्धार्थ चक्रवर्ती 🇮🇳 (@ischakraborty) April 4, 2021
Us din kya bol rhe the ap…han do me a fevour ghar me holi ni vo ni kro corona ho jayega vo ho jayega family bhaiya dusro ko gyaan dena achi bat hai but har bar hame hi mat bola kro
— Suraj Solanki (@solankisuraj78) April 4, 2021
This is sign of community spread….second wave is always more rapid spread n govt needs to be strict now…. Till massive immunisation take place.. we fought til now, n we are at end game be patience for months. Don't want repeat of plague history
— DR.RAXITH sringeri (@raxu25) April 4, 2021