बॉलीवुड के सुपरस्टार अक्षय कुमार यूं तो अपनी हर फिल्म में जबरदस्त अभिनय कर लोगों का दिल जीत लेते हैं। लगभग हर जोनर की फ़िल्म में उनके काम को सराहा जाता है, फिर चाहे वो कॉमेडी हो, ड्रामा हो या एक्शन फिल्म हो। वहीं बॉलीवुड के सबसे फिट हीरो माने जाने वाले अक्षय कुमार को एक्शन कुमार भी कहा जाता है। लिहाजा एक्शन फिल्मों में उनके अभिनय को सबसे ज़्यादा सराहना मिली है। आज हम ऐसी ही अक्षय कुमार की एक्शन फिल्म सूर्यवंशम की बात करने वाले हैं।
दरअसल जब भी एक्शन फिल्म के डायरेक्टर की बात होती है तो सबसे पहले ज़हन में रोहित शेट्टी का ही ना। आता है। सूर्यवंशम फ़िल्म को रोहित शेट्टी ने ही डायरेक्ट किया था। अब जब एक्शन की दुनिया के ऐसे दिग्गज एक साथ हो तो माहौल तो गहमा गहमी का हो ही जाता है। इसी फिल्म के फिल्मांकन के वक्त एक ऐसा वाकिया घत गया जिसका वीडियो इंटरनेट पर पल भर में वायरल हो गया था।
#BreakingNews – A fallout which might just make your day 🙃 pic.twitter.com/gH2jgTQqhT
— Akshay Kumar (@akshaykumar) November 12, 2019
यह वीडियो शेयर किया था अक्षय कुमार ने इस वीडियो में आप देख सकते हो कि किस तरह डायरेक्टर रोहित शेट्टी और एक्टर अक्षय कुमार एक दूसरे पर जम कर लात घूंसे चला रहे हैं। यही नहीं इन दोनों के बीच बात इतनी बिगड़ गयी थी कि बीच बचाव के लिए पुलिस तक को आना पड़ा था। इंटनरेट पर यह वीडियो अभी तक वायरल है और लोग इसे चाव से देख रहे हैं और इस पर रिएक्शन भी दे रहे हैं।
When your Action is over and the only thing left to do is Shoot the Fight Master 🔫#Sooryavanshi giving Love to The Big Man with the Golden Head who kept us all alive during this Epic Crazy month 👊🏼 pic.twitter.com/MfF1SmwEMu
— Akshay Kumar (@akshaykumar) June 28, 2019
वीडियो के शुरुआत में इसमें आप कैटरीना को भी देख सकते हैं जो कि इस फ़िल्म की हिरोइन थी। वीडियो को देख कर लगता है कि यह सूर्यवंशम फ़िल्म के फिल्मांकन के वक्त का है। इस वीडियो को शेयर करते हुए खिलाड़ी कुमार लिखते हैं कि “ब्रेकिंग न्यूज- एक ऐसा झगड़ा, जो आपका दिन बना सकता है।”
#Sooryavanshi Director Rohith Shetty is debuting with a web-series for Amazon Prime this year.
Bank rolled by Reliance Entertainment, @Shibasishsarkar confirms!! pic.twitter.com/S6Z8zekqyZ
— LetsOTT GLOBAL (@LetsOTT) February 23, 2021
गौरतलब है कि अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ फ़िल्म एक हिंदी भाषी एक्शन फिल्म होगी। जिसे करण जौहर (Karan Johar) और रोहित शेट्टी (Rohit Shetty) ने मिलकर प्रोड्यूस किया है। धर्मा प्रोडक्शन और रोहित शेट्टी पिक्चर्स के बैनर तले बनी यह फिल्म पिछले साल 27 मार्च को रिलीज होनी थी। मगर लॉक डाउन के चलते यह रिलीज नहीं हो पाई अब फ़िल्म को 2 अप्रैल को रिलीज करने की घोषणा की गई है। फिल्म में अक्षय कुमार और कैटरीना कैफ मुख्य भूमिका तो निभाएंगे, साथ ही एक सीन के लिए इसमें रणवीर सिंह और अजय देवगन (Ajay Devgn) की भी झलक देखने को मिलेगी।