इन दिनों आलिया भट्ट और रणबीर कपूर की शादी की अटकलें तेज हो गयी हैं। हर जगह खबरों में यही है कि यह दोनों जल्द ही विवाह के बंधन में बंधने वाले हैं, और नए साल की शुरुआत दोनों सगाई करके करने वाले हैं। इन खबरों की वजह है अभी हाल ही में कलीना एयरपोर्ट पर रणवीर और आलिया का पूरे कपूर परिवार के साथ दिखना। चूंकि कपूर और भट्ट परिवार संयुक्त रूप से इस विकेशन ओर गए हुए हैं इसलिए ही यह कयास लागये जा रहे हैं कि शायद इन दोनों की सगाई के लिए यह सब साथ गए हुए हैं। हालांकि अभी तक इस मामले में कोई आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई थी। मगर हाल ही में रणबीर कपूर के अंकल रणधीर कपूर ने इस पूरे मामले पर अपनी चुप्पि तौड़ते हुए सच बताया है।
View this post on Instagram
एक मीडिया ग्रुप से बात करते हुए रणबीर के अंकल रणधीर ने बताया कि इस बात में बिल्कुल सच्चाई नहीं है कि आलिया और रणबीर सगाई कर रहे हैं। अगर यह बात सच होती तो मैं अपने परिवार के साथ वहां पर मौजूद होता। उन्होंने आगे कहा कि यह पूरी तरह अफवाह है कि वे दोनों सगाई करने के लिए वहां गए हुए हैं। जबकि सच तो यह है कि नीतू सिंह के साथ पूरा कपूर परिवार रणथम्भौर में नए साल का आगमन करने पहुंचा है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अभी हाल ही में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट को परिवार सहित मुम्बई एयरपोर्ट पर देखा गया था। यहीं से यह सब एक साथ जयपुर के लिए रवाना हुए थे। वहीं इन दोनों के करीबी दोस्त और ब्रह्मास्त्र के निर्देशक अयान मुखर्जी को भी इनके साथ बाद में देखा गया था। वहीं आलिया रणबीर के बाद दीपिका और रणवीर सिंह भी जयपुर के लिए रवाना हुए थे। इन सबके अलावा आलिया की बहन शाहीन और उनकी माँ सोनी राजदान को भी जयपुर में देखा गया था।
View this post on Instagram
वहीं इन सब के इतर शायद की अटकलें इसलिए भी तेज हो गयी थी क्योंकि काफी समय से यह कहा जा रहा था कि रणबीर और आलिया 2020 के अंत में शादी करने की तैयारी में है। वहीं रणबीर भी अपने हालिया दिए एक इंटरव्यू में इस बात को स्वीकार कर चुके थे कि अगर सबकुछ सामान्य होता तो वे अभी तक शादी कर लिए होते।