अर्नब गोस्वामी और मुम्बई पुलिस के बीच चल रही तल्खियों के बीच अब एक नया मौड़ आ गया है। जिसके तहत आज अर्नब गोस्वामी को उनके घर से गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं जिस मामले में उन्हें गिरफ्तार किया है वो दो साल पहले का है। मुम्बई पुलिस की इस कार्यवाही से जनता में काफी रोष है जो सोशल मीडिया और दिखाई दे रहा है।
वहीं शिवसेना की कभी सहयोगी रही भाजपा ने भी महारष्ट्र सरकार के खिलाफ मौर्चा खोल दिया है। भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा से ले कर केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद तक ने इस मामले पर प्रतिक्रिया दी है। भाजपा के अनुसार महाराष्ट्र सरकार प्रेस की स्वतंत्रता पर बंधन लगाना चाहती है। वहीं भाजपा ने आज के महाराष्ट्र की तुलना इंदिरा के इमरजेंसी वाले भारत से कर दी है। आइये जानते हैं किसने क्या कहा –
देश के गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट करते हुए कहा कि –
कांग्रेस और उसके सहयोगियों ने लोकतंत्र को एक बार फिर शर्मसार किया है।
रिपब्लिक टीवी और अर्नब गोस्वामी के खिलाफ राज्य की सत्ता का दुरुपयोग दुरुपयोग व्यक्तिगत स्वतंत्रता और लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर हमला है।
यह हमें आपातकाल की याद दिलाता है। फ्री प्रेस पर यह हमला होना चाहिए और इसका विरोध होगा।
Congress and its allies have shamed democracy once again.
Blatant misuse of state power against Republic TV & Arnab Goswami is an attack on individual freedom and the 4th pillar of democracy.
It reminds us of the Emergency. This attack on free press must be and WILL BE OPPOSED.
— Amit Shah (@AmitShah) November 4, 2020
केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने ट्वीट करते हुए कहा – वरिष्ठ पत्रकार # अर्नबगोस्वामी की गिरफ्तारी गंभीर रूप से निंदनीय, अनुचित और चिंताजनक है। हमने 1975 के ड्रैकनियन आपातकाल का विरोध करते हुए प्रेस की स्वतंत्रता के लिए लड़ाई लड़ी थी।
The arrest of senior journalist #ArnabGoswami is seriously reprehensible, unwarranted and worrisome. We had fought for freedoms of Press as well while opposing the draconian Emergency of 1975.
— Ravi Shankar Prasad (@rsprasad) November 4, 2020
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने लिखा कि “प्रत्येक व्यक्ति जो एक स्वतंत्र प्रेस और अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता में विश्वास करता है, महाराष्ट्र सरकार की अर्नब गोस्वामी की बदमाशी और उत्पीड़न पर गुस्सा है। यह सोनिया और राहुल गांधी द्वारा निर्देशित उन लोगों को चुप कराने का एक और उदाहरण है जो उनसे असहमत हैं। शर्मनाक!”
Every person who believes in a free press and freedom of expression is furious at the Maharashtra Government’s bullying and harassment of Arnab Goswami. This is yet another instance of Sonia and Rahul Gandhi-directed antic of silencing those who disagree with them. Shameful!
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 4, 2020
India didn’t forgive Indira Gandhi for the Emergency. India never forgave Rajiv Gandhi for his assault on press freedom. And now, India will again punish Sonia-Rahul Gandhi for their brazen and intimidating use of state power to get equal with journalists.
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 4, 2020
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रवक्ता सुधांशु त्रिवेदी ने तंज कसते हुए लिखा – अर्नब गोस्वामी की गिरफ्तारी और हाथापाई सिर्फ @Republic नेटवर्क पर हमला नहीं है बल्कि यह भारत गणराज्य की भावना पर हमला है। भाषण और सहिष्णुता की स्वतंत्रता के स्वयंभू चैंपियंस की पिन ड्रॉप मौन गगनभेदी है। #ArnabGoswami
The arrest and manhandling of Arnab Goswami is not just an attack on @Republic network but it is an attack on the spirit of Republic of India. The pin drop silence of self proclaimed champions of freedom of speech and tolerance is deafening. #ArnabGoswami
— Dr. Sudhanshu Trivedi (@SudhanshuTrived) November 4, 2020
प्रमोद महाजन की बेटी पूनम महाजन ने प्रसिद्ध दार्शनिक वॉल्टेयर के विचार को कोट करते हुए लिखा – “आप जो कहना चाहते हैं, मैं उससे सहमत नहीं हो सकता, लेकिन मैं आपके कहने के अधिकार की जीवन भर रक्षा करूंगा।” : वॉल्टेयर
एक वरिष्ठ पत्रकार के खिलाफ व्यक्तिगत प्रतिशोध ही लोकतंत्र को कमजोर करेगा।
#ArnabGoswami
“I may not agree with what you have to say, but I will defend to the death your right to say it.” : Voltaire
Personal vendetta against a senior journalist will only weaken democracy.#ArnabGoswami
— Poonam Mahajan (@poonam_mahajan) November 4, 2020