अभी पिछले दिनों से ट्विटर पर अनुराग कश्यप और अनिल कपूर में काफी तीखी नौक झोंक चल रही थी। सभी को हैरानी थी की आखिर यह माजरा क्या है। मगर अब पूरी फिल्म पूरी तरह से खुल गयी है, दरअसल यह पूरा ड्रामा इन दोनों के नए प्रोजेक्ट AK के लिए था। वहीं इस पुरे मामले के खुलते ही इस प्रोजेक्ट का नए विवाद से पाला भी पड़ गया है। दरअसल इसके एक सीन में वायुसेना के अधिकारी की वर्दी पहने अनिल कपूर जो बातें बोल रहे हैं वो एक सेना के अधिकारी के पद का हनन करती हैं, और इसी पर वायु सेना ने आपत्ति जताई है। बुधवार को वायुसेना की तरफ से एक ट्वीट किया गया जिसमें स्पष्ट रूप से इस सीन को हटाने के आदेश दिए हैं।
गौरतलब है कि अनिल कपूर हाल ही में नेटफ्लिक्स पर अपने नए प्रोजेक्ट के साथ दिखने वाले हैं। इसमें उनके साथ अनुराग कश्यप भी नज़र आने वाले हैं, वहीं हाल ही में इसका एक ट्रेलर भी ज़ारी किया गया है। जिसमें अनिल कपूर एक वायु सेना के अधिकारी की वर्दी पहने हुए दिखाई दे रहे हैं वहीं उनके साथ इस सीन में डायरेक्टर अनुराग कश्यप भी है जिनके साथ वे अभद्र शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
No more fooling the audience please. As promised, the REAL narrative of #AKvsAK from the REAL AK.@VikramMotwane @netflix_in pic.twitter.com/c728E7AgHo
— Anil Kapoor (@AnilKapoor) December 7, 2020
बुधवार को वायुसेना ने इस वीडियो को रिट्वीट करते हुए लिखा है कि “इस वीडियो में वायुसेना की वर्दी का गलत इस्तेमाल किया गया है और भाषा भी सही नहीं है। ये देश से लिए वर्दी पहनने वाले जवानों का सही परिदृश्य नहीं है, ऐसे में इस सीन को हटाना चाहिए।
The IAF uniform in this video is inaccurately donned & the language used is inappropriate. This does not conform to the behavioural norms of those in the Armed Forces of India. The related scenes need to be withdrawn.@NetflixIndia @anuragkashyap72#AkvsAk https://t.co/F6PoyFtbuB
— Indian Air Force (@IAF_MCC) December 9, 2020
बता दें की यह पहली बार नहीं है जब बॉलीवुड में या वेब सीरिज़ में सेना की वर्दी का उपयोग गलत तरीके से किया गया हो। इससे पहले भी कई ऐसे द्रश्य वर्दी पहन कर दर्शाए गए हैं जो सेना की मर्यादा को मिट्टी में मिलाती हैं। अभी हाल ही में एकता कपूर ने भी अपने एक शो में वर्दी का गलत काम के लिए उपयोग किया गया हो। इस पर भी काफी विवाद हुआ था, और अब अनिल कपूर ने भी वही गलती फिर से दोहराई है।
सम्पादकीय विचार
Hon. @IAF_MCC, our intention would never be to disrespect the Armed Forces of India in any regard. AK Vs. AK is a film in which Anil Kapoor and his co-stars are playing themselves as actors.
— Netflix India (@NetflixIndia) December 9, 2020
हम जानते हैं हमारे देश में लोकतंत्र है और हर व्यति को हर ढंग से अपनी अभिव्यक्ति व्यक्त करने का अधिकार है। मगर जहाँ ज़्यादा छुट मिलती है वहां उतनी ही ज़्यादा ज़िम्मेदारी भी बढ़ जाती है। सेना इस देश की आन, बान और शान है। मनोरंजन दुनिया से ताल्लुक रखने वाले प्रत्येक व्यक्तियों को इस बातपर ध्यान देना चाहिए, वर्दी सिर्फ कपड़ा नहीं है यह देश की गरिमा है।