अंकिता ने पहने ऐसे कपड़े की लोगों को सुशांत याद आ गए, कहा – अगर दिवंगत एक्टर होते तो…
सोशल मीडिया पर सुपर एक्टिव रहने वाली अंकिता लोखंडे ने हाल ही में अपने सोशल मीडिया अकाउंट से अपनी लेटेस्ट फोटों डाल कर करोड़ों लोगों की धड़कनें रोक दी हैं। ग्लैमरस यलो ड्रेस में अदा बिखेरती अंकिता सभी को बेहद पसंद आ रही है। इन फोटोज पर अंकिता के फ़ॉलो करने वाले जम कर रिएक्शन दे रहे हैं, देखते ही देखते फोटो वायरल भी हो गयी है। आप भी देखिये यह पोस्ट –
View this post on Instagram
अंकिता की यह यलो ड्रेस बैकलेस है। इस बैकलेस ग्लैमरस ड्रेस में वो कमाल की खूबसूरत दिख रहीं हैं। इन फोटो में उनकी अदाएं भी देखते ही बन रहीं हैं। अंकिता की ड्रेस और अंदाज दोनों ही लोगों को काफी आकर्षित कर रही है।
हालांकि माना जाता है कि अंकिता को लाल रंग बेहद पसंद है। वे अक्सर लाल रंग के सूट या साड़ी में आये दिन नज़र आती है। सबका कहना भी है कि लाल रंग अंकिता पर फबता भी है, मगर येलो ड्रेस में इस बार अदाएं बिखेर उन्होंने साबित कर दिया कि उनका रंग रूप किसी एक कलर तक सीमित नहीं है बल्कि हर रंग उन पर जचता है।
अंकिता की इस पोस्ट पर उनके चाहने वाले काफी कॉमेंट भी कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा कि “तुम मेरी बेबी गर्ल हो, तुम इस ड्रेस में एक खूबसूरत पीले फूल की तरह दिख रही हो। तुम बहुत खूबसूरत हो” वहीं एक यूजर ने लिखा कि “काश सुशांत रहते और तुमको देख पाते।”
इसके अलावा अंकिता ने एक और पोस्ट शेयर किया जिसमें उन्होंने ग्रीन कलर का जम्प सूट पहना हुआ है। अंकिता इस ड्रेस में और ज़्यादा ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आई। वे इस दौरान ढेर सारी मस्ती करती हुई भी दिखाई दी। अंकिता का यह फोटो शूट घर पर ही किया गया है।
View this post on Instagram
अंकिता ने इस लुक के लिए अपने बालों को कर्ली किया हुआ है। वहीं इसके कैप्शन में अंकिता ने लिखा है कि टैलेंट भगवान की देन है इस लिए विनम्र बने रहिए। अंकिता के इस पोस्ट को भी लोगों का काफी प्यार मिल रहा है। लोग इस पोस्ट को लाइक और दबा कर शेयर भी किया गया।