अंकिता लोखंडे इन दिनों सोशल मीडिया पर सुपरएक्टिव हैं, अक्सर वे अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपनी खूबसूरत फोटो और वीडियो शेयर करती रहती हैं। इसके साथ ही वे अपने निजी जीवन को ले कर भी काफी बेबाक रहीं है, आये दिन वे अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ फोटो और वीडियो साझा करती रहती हैं। हाल ही में भी अंकिता लोखंडे ने अपने बॉयफ्रेंड विक्की जैन के साथ बेहद ही रोमांटिक तस्वीरें शेयर की, इन तस्वीरों के साथ अंकिता ने बेहद ही खूबसूरत कैप्शन भी लिखा। अब इन पोस्ट पर लोग अलग अलग तरह से प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।
View this post on Instagram
दरअसल अंकिता लोखंडे ने रविवार के दिन एक के बाद एक तीन अलग अलग पोस्ट शेयर किए हैं। यह तीनों पोस्ट यूं तो अलग अलग पोज़ के हैं, मगर इन तीनो पोस्ट में एक बात कॉमन है। वो है अंकिता लोखंडे की आंखों में उनके बॉयफ्रेंड के लिए बहुत सारा प्यार, अंकिता लोखंडे इन दिनों अपने बॉयफ्रेंड के साथ अंकिता इन दिनों स्पेशल टाइम बिता रहीं हैं और इस बात की खुशी इन दोनों के चेहरे पर साफ तौर पर दिखाई दे रही है।
View this post on Instagram
अंकिता लोखंडे ने एक तस्वीर के साथ कैप्शन के साथ लिखा, ‘मुझे बहुत ताज्जुब होता है।’ उन्होंने एक अन्य तस्वीर के साथ लिखा, ‘दुनिया बदल जाती है जब नजरें मिलती हैं।’ गौरतलब है कि अंकिता लोखंडे और उनके बॉयफ्रेंड विक्की जैन के रिश्ते को इस 10 अप्रैल तीन साल पूरे हो गए हैं।
View this post on Instagram
हालांकि अपने बॉयफ्रेंड के साथ अंकिता लोखंडे का यह रोमांटिक अंदाज कुछ लोगों को पसंद नहीं आ रहा। कुछ सुशांत के चाहने वाले अंकिता को कॉमेंट करके कह रहे हैं कि आपके साथ सिर्फ सुशांत ही जचते हैं। एक यूजर ने लिखा ‘वही ठीक था, यह तो ख़ामख़ा वाली बात हैं।’ इसके अलावा कुछ यूजर लिख रहे हैं कि देश में परेशानी का माहौल हैं और इन्हें यह सब करने की पड़ी है। वहीं कुछ कह रहे हैं कि सुशांत के जाने के बाद वे काफी बदल गयी हैं।