सोशल मीडिया पर कुछ दिनों से जबरदस्त एक्टिव रहने वाली अंकिता लोखंडे ने हाल ही में फैसला किया है कि वे अब सोशल मीडिया से थोड़ा ब्रेक ले रहीं हैं। एक्ट्रेस के अचानक ऐसा फैसला लेने की वजह से उनके प्रशंसक हैरान है और लगातार वे अभिनेत्री से इसका कारण पूछ रहे हैं। हालांकि अभी तक अभिनेत्री की तरफ से इसका पूर्ण स्पष्टीकरण नहीं दिया गया है। बता दें कि अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट साझा करते हुए फैंस को इस बारे में सूचना दी। अंकिता ने जो पोस्ट शेयर की थी उसमें उन्होंने लिखा ‘ये कोई अलविदा नहीं है. बल्कि आपसे बस कुछ वक्त बाद मिलूंगी।’ अब अंकिता के इस पोस्ट का फैंस अपने हिसाब से मतलब निकाल रहे हैं।
View this post on Instagram
बता दें कि आने वाली 14 तारीख को सुशांत को दुनिया छोड़े एक साल का वक्त हो जाएगा, उससे पहले अभिनेत्री का इंस्टाग्राम छोड़ना उनके चाहने वालों के मन में कई तरह के सवाल उतपन्न कर रहा है। कुछ फैंस जहां अंकिता के इस कदम से चकित और कंफ्यूज दोनों ही है तो कुछ फैंस को अंकिता को यूं अचानक अलविदा कहना किसी साजिश के तहत लग रहा है। यही वजह है कि अब फैंस उनके इस फैसले पर जम कर लताड़ लगा रहे हैं। एक यूजर ने तो यह लिख दिया कि अंकिता को पता है 14 जून को क्या है।
वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा कि, ‘बहुत पब्लिसिटी पा ली सुशांत सिंह राजपूत (SSR) के नाम पर। तो चलो अंडरग्राउंड हो जाते हैं और बाद में वापस आ जाएंगे, दोगली अंकिता।’ गौरतलब है कि अभी हाल ही में अंकिता लोखंडे ने पवित्र रिश्ता के 12 साल पूरे होने पर इसकी खुशी एक वीडियो के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया था। इस वीडियो में वो सुशांत का नाम ले कर भावुक हो उठी थी। वीडियो सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा वायरल हो रहा था।
View this post on Instagram
इस वीडियो में अंकिता लोखंडे को कहते हुए देखा जा सकता है कि ‘सुशांत आज हमारे बीच नहीं है, उसके बिना पवित्र रिश्ता अधूरा है। अर्चना का मानव सिर्फ सुशांत (SSR) था। मुझे यकीन है कि वो जहां भी है वहां से हमें देख रहा है उम्मीद करती हूं कि वो जहां भी है खुश है।’ बता ते चलें कि पिछले साल सुशांत का शरीर अपने फ्लैट पर अचल स्थिति में संदिग्ध अवस्था में मिला था। इसके बाद से ही काफी घटनाक्रम हुए जिससे मामले ने काफी नाटकीय मौड़ लिए।