टैक्स चोरी मामले में बुरे फंसे अनुराग और तापसी, जांच टीम को मिले यह पुख्ता सबूत
अनुराग कश्यप और तापसी पन्नो जैसे कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के यहां इन दिनों आयकर विभाग की छापेमारी चल रही है। कल प्रेस को संबोधित करते हुए विभाग के बड़े अधिकारी ने कहा था कि जांच के दौरान ऐसे कई सबूत मिले हैं, जो फ़िल्म इंडस्ट्री में चल रही धांधली को उजागर करेगी। विभाग के अनुसार इस जांच में अभी तक 350 करोड़ की टैक्स धांधली होने के सबूत मिले हैं। कंपनी इस 350 करोड़ का कोई हिसाब देने में कामयाब नहीं हो पाई है, वहीं तापसी पन्नो को भी 5 करोड़ रुपये केश देने की एक रिसिप्ट प्राप्त हुई है। जिसकी जांच की जा रही है।
Apart from this, non-genuine/bogus expenditure to related concerns by the leading producers/director having tax implication of about Rs 20 cr has been detected. Similar findings have been made in the case of the leading actress also. Search is continuing in all the premises: CBDT
— ANI (@ANI) March 4, 2021
आयकर विभाग की टीम ने जानकारी देते हुए बताया कि 3 मार्च से छापेमारी की घटना को अंजाम दे रहा है। इस छापेमारी में 2 बड़े फिल्म प्रोडक्शन हाउस, एक अभिनेत्री और मुंबई की 2 टैलेंट मैनेजमेन्ट कंपनी के ठिकानों पर कार्यवाही की गई। वहीं यह भी बताया गया कि इस छापेमारी कार्यवाही को मुंबई, दिल्ली, पुणे और हैदराबाद में चलाया जा रहा है।
One year of gratitude 🙏🏼
One year of #Thappad
Cheers to “respect and happiness” @anubhavsinha @pavailkgulati @deespeak @GeetikaVidya @ratheeofficial @nidhizworld @SiddhantKarnick @RamKapoor @AKRastogi @HarsshSolo @dahiyasahab @santanusghatak pic.twitter.com/xAYkIJC2qB— taapsee pannu (@taapsee) February 28, 2021
इसके साथ ही आयकर विभाग के सूत्रों की तरफ से यह ख़बर भी दी जा रही है कि जांच टीम फिलहाल दो मामलों में जांच कर रही है। एक मामला जहां फैंटम फ़िल्म के शेयरधारकों से जुड़ा हुआ है तो वहीं दूसरा मामला तापसी पन्नो से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि तापसी और उनकी कंपनी पर 25 करोड़ की टैक्स चोरी करने का शक जांच टीम को है। वहीं उन्होंने टैक्स चोरी करने के उद्देश्य से 5 करोड़ रुपये केश भी लिए हैं जिसके सबूत जांच टीम को मिल गए हैं। वहीं उनकी कंपनी पर भी टैक्स चोरी के इल्जाम है, जिसकी जांच अभी चल रही है।
Income Tax raids on Anurag Kashyap and Taapsee Pannu are scare tactics, gagging of free speech and what not. But filing of cases against Kangana Ranaut day in day out and threatening her in one way or the other is mere legal course meant to strengthen free speech in India.
— Varad Sharma / वरद शर्मा / ورد شرما (@VaradSharma) March 4, 2021
आयकर विभाग से जुड़े सूत्रों ने मीडिया को बताया कि कल अभिनेत्री का प्रारंभिक बयान दर्ज कर लिया गया था विस्तृत बयान के लिए आज उन्हें फिर दफ्तर में बुलाया जाएगा। वहीं जांच टीम को यह भी संदेह है कि अभीनेत्री के मोबाइल से कुछ डाटा डिलीट भी किया गया है। हालांकि जांच टीम के पास ऐसी टीम भी है जो डिलीट डेटा को फिर से रिकवर कर सकती है। इस मामले में जांच जारी है और जल्द ही इस मामले से जुड़ी और भी खबर आ सकती है।