सलमान खान के भाई अरबाज खान इन दिनों फिर समाचार की हैडलाइन बन गए हैं। इन हैडलाइन की वजह है एक्टर का कुछ सोशल मीडिया यूजर्स के ख़िलाक मानहानी का मुकदमा करना। अपने मुकदमे में उन्होंने कहा है कि कुछ लोग उन्हें पोस्ट और वीडियो के माध्यम से बदनाम करने की साजिश रच रहे हैं। बता दें जिन पोस्ट का ज़िक्र एक्टर/प्रड्यूसर अरबाज खान कर रहे हैं उनमें दिशा सालियान और सुशांत सिंह राजपूत की दुखद मृत्यु को अंजाम देने में अरबाज खान के सम्मिलित होने की बात कही जा रही है।
गौरतलब है कि दिशा और सुशांत की हत्या की जांच फिलहाल सीबीआई कर रही है। वहीं इसी बीच अरबाज खान ने बॉबे की एक सिविल कोर्ट में कुछ ज्ञात एवं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ मानहानि का मुकदमा कर दिया है। 28 सितंबर को अरबाज की तरफ से यह मुकदमा दायर किया गया, जिसमें उन्होंने माननीय न्यायालय से ज्ञात प्रतिवादी विभोर आनंद और साक्षी भंडारी तथा इनके अलावा अज्ञात प्रतिवादियों जॉन डे/ अशोक कुमार के खिलाफ एक अंतरिम आदेश देने का निवेदन किया है। इसके अनुसार प्रतिवादियों को तुरंत ही यह छवि को धुलमिल करने वाले पोस्ट हटाने/ वापस लेने का आदेश देने का आग्रह किया है।
According to vibhor,Disha was Gang raped by Aditya Thackeray, Arbaaz Khan, Imtiaz Khatri n sovik Chakraborty.Disha told to Sushant about her incident, Sushant murder was live telecast to Thackeray MATOSHREE house, Akshay Kumar, Shahrukh Khan, they all enjoyed Sushant Live murder. pic.twitter.com/BTQo9KQB87
— Gopal sarraf (@Gopalsarraf988) September 21, 2020
इस अर्जी में गुहार लगाई गई है कि वर्णित कंटेंट और कोई भी अन्य बदनामी कंटेंट, जो प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से किसी भी द्वारा पोस्ट किया गया है और कोई भी अन्य पोस्ट, संदेश, ट्वीट, वीडियो, साक्षात्कार, संचार और बदनामी कंटेंट के समान पत्राचार ट्विटर, फेसबुक, यूट्यूब और अन्य माध्यमों सहित सभी सार्वजनिक डोमेन और सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर अरबाज़ खान या उनके परिवार के सदस्यों के संबंध में जो भी अपमानजनक कंटेंट उसे हटाने की बात कही गयी है।
Arbaaz Khan files for defamation after his name crops up in Sushant Singh Rajput casehttps://t.co/S6fMdd9Drn… pic.twitter.com/mgjsEh1Fsk
— CanIndia News Editor (@CanIndiaNews) September 29, 2020
जिस पोस्ट को अरबाज खान की तरफ से मेंशन किया गया है उसमें कहा गया है कि अरबाज खान को दिशा केस में सीबीआई ने हिरासत में ले लिया है। बता दें अरबाज खान की तरफ से डीएसके लीगल के वकील प्रदीप गंधी इस केस का प्रतिनिधित्व कर रहे हैं।