गलिमर की दुनिया बाहर से जितनी रोशन दिखती है, अंदर से वो उतनी ही काली एयर डरावनी है। दरअसल हम जो बाहर से देखते हैं वो इस इंडस्ट्री का झूठा चेहरा है, मगर जब इंडस्ट्री के अंदर जाते हैं तो एक अलग ही काले सच से रूबरू होते हैं। और यह सच्चाई फिर अंदर ही अंदर काटने को दौड़ती है। जो लोग समझौता कर लेते हैं वो यहां टिक जाते हैं। और जो समझौता नहीं कर पाते वो अंदर ही अंदर टूटते रहते हैं। क्योंकि यहां से वे बाहर भी नहीं निकल पाते, यही वजह है कि वो तनाव का शिकार हो जाते हैं। इसका सबसे बढ़िया उदाहरण है सुशांत के साथ घटी पिछले साल की घटना।
View this post on Instagram
सुशांत के मामले में जस इंडस्ट्री से वो भयानक काला सच बाहर आया जो अभी तक चकाचोंध के पीछे छुपा हुआ था। हाल ही में एक और बुरी खबर इंडस्ट्री से आ रही है। दरअसल खबर है कि तमिल बिगबॉस कंटेस्टेंट रह चुकी एक्ट्रेस चैत्रा कोट्टुरु ने फिनाइल पी कर अपनी जीवन लीला समाप्त करने की कोशिश की। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस ने गुरुवार को अपने घर पर इस घटना को अंजाम दिया।
View this post on Instagram
इस घटना के बाद अभिनेत्री को आनन फानन में पास ही के निजी अस्पताल में भर्ती करवाया। अभी चैत्रा कोट्टुरु की स्थिति स्थिर है और इलाज किया जा रहा है। वहीं चूंकि मामला गंभीर था इसलिए पुलिस भी जांच कर रही है। अभी तक पुलिस को पता चला है कि एक्ट्रेस ने हाल ही में बिजनेसमैन नागार्जुन से शादी की है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अभिनेत्री लंबे समय से बिजनेसमैन नागार्जुन के साथ रिलेशनशिप में थी, हाल ही में दोनों ने शादी भी की थी। मगर नागर्जुन के घर वाले इस शादी से खुश नहीं थे। उनका आरोप था कि नागर्जुन को डरा धमका कर शादी की गई है। इसके साथ ही कुछ दिनों बाद नागर्जुन ने भी ऐक्ट्रेस पर जबरन शादी करने का आरोप लगाया था।
View this post on Instagram
अभिनेत्री ने पुलिस को बताया कि उनकी शादी जबसे हुई है उसके ससुराल वाले उसे अपना नहीं रहे हैं। परिवार वालों ने नागार्जुन के साथ अभिनेत्री को उसके घर में भी नहीं जाने दिया। वहीं उसका कहना है कि उसके परिवार वाले इस शादी को मानने से भी इंकार कर रहे हैं। बता दें अभी हाल ही में चैत्रा कोट्टुरु और नागार्जुन ने मंदिर में एक दूसरे से शादी की थी।