बॉलीवुड के लिए साल 2020 मनहूसियत से भरा हुआ रहा है। इस साल कई सितारों ने एक एक करके इस दुनिया से रुखसती लेली है। अब हाल ही में एक और खबर आ रही है कि कद्दावर अभिनेता आसिफ बसरा ने ज़िन्दगी की परेशानियों के आगे घुटने टेक कर अपनी पारी यहीं समाप्त कर दी है। बता दें अभिनेता आसिफ ने हिमाचल प्रदेश के कांगड़ा जिले के धर्मशाला में फांसी अपने आपको फांसी लगा ली है। उन्होंने मैक्लोडगंज में जोगिबाड़ा रोड स्थित एक कैफे के पास अपनी देह को त्याग दिया है।
Film actor Asif Basra was found hanging in a private complex in Dharamshala. Forensic team is at the spot and police is investigating the matter: SSP Kangra Vimukt Ranjan. #HimachalPradesh (Picture credit: Asif Basra's website) pic.twitter.com/nxpWNLi8VU
— ANI (@ANI) November 12, 2020
हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि आसिफ (Asif Basra Suicide) ने ये कदम क्यों उठाया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार पुलिस मामले की तफ़्तीश कर रही है। अब तक की पुलिसिया जांच में यह बात सामने आ रही है कि आसिफ अपनी एक विदेशी महिला मित्र के साथ किराए का मकान लेकर रह रहे थे।
Shocking news: Actor Asif Basra who acted with Sushant Singh Rajput in the film #KaiPoChe, has been found dead at a residential complex at Dharamsala, Himachal Pradesh.
He was 53 years old and last seen in the webseries #PaatalLok.
Police say, it might be suicide by hanging. pic.twitter.com/MG63ZOEoMe— Soumyadipta (@Soumyadipta) November 12, 2020
मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कहा जा रहा है कि गुरुवार की दोपहर आसिफ अपने पालतू कुत्ते को घुमाने के लिए घर से बाहर निकले थे। मगर उसके बाद जाने क्या ऐसा हुआ कि उन्होंने घर वापस आने के बाद अपने ही पालतू कुत्ते की ही रस्सी से फांसी लगाकर आत्मत्या कर ली। फिलहाल प्रारंभित जांच में इस मामले को आत्महत्या का मामला ही करार दिया है।