बॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा मुसीबत में घिरते हुए नज़र आ रहे हैं। दरअसल उन्हें एडल्ट फिल्म बनाने और उन्हें अलग-अलग एप्स में अपलोड करने के जुर्म में गिरफ्तार कर लिया गया है। मुम्बई पुलिस ने इस गिरफ्तारी पर बयान जारी करते हुए कहा है कि उनके पास बिजनेसमैन के खिलाफ पर्याप्त सबूत है। इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस कमिश्नर हेमंत नागराले का कहना है कि इस साल फरवरी में मुम्बई क्राइम ब्रांच में एडल्ट फिल्में बनाने और उन्हें प्रासारित करने के मामले में केस दर्ज करवाया गया था। इसके बाद पुलिस सतत इस मामले में जांच कर रही थी। जांच के दौरान पुलिस को जो सबूत मिले वे सब राज कुंद्रा को ही इस मामले में मुख्य आरोपी साबित कर रहे हैं। बता दें इस पूरे मामले में राज कुंद्रा के अलावा और 11 लोगों को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है।
View this post on Instagram
बता दें कि इस मामले में सबसे पहले महाराष्ट्र साइबर सेल ने सॉफ्ट एडल्ट फ़िल्म मामले में राज कुंद्रा को तलब किया था और उनका बयान दर्ज किया था। वहीं 26 मार्च को इस मामले में एकता कपूर को भी बुलाया गया था और उनका भी बयान दर्ज करवाया गया था।
View this post on Instagram
राज कुंद्रा की मुसीबतों में इजाफा अभिनेत्री शर्लिन चोपड़ा और पूनम पांडे के बयानों ने किया है। इन दोनों ही अभिनेत्रियों ने पुलिस को दिए अपने बयान में यह स्वीकार किया था कि बिजनेसमैन राज कुंद्रा ही वो शख्स है जो उन्हें पहली बार एडल्ट फ़िल्म इंडस्ट्री में लाया था। शर्लिन चोपड़ा के अनुसार राज कुंद्रा द्वारा ही उन्हें हर प्रोजेक्ट का 30 लाख रुपये का पेमेंट भी किया गया था।
View this post on Instagram
शर्लिन चोपड़ा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने राज कुंद्रा के साथ ऐसे करीब 15 से 20 प्रोजेक्ट किए हैं। बता दें कल देर रात पुलिस ने राज कुंद्रा का मेडिकल करवाया। वहीं आज मुंबई पुलिस (Mumbai Police) शिल्पा शेट्टी के पति और बिजनेसमैन राज कुंद्रा को कोर्ट में पेश करेगी। FIR के अनुसार इस मामले में राज कुंद्रा का नाम पुलिस के सामने शर्लिन चोपड़ा ने ही लिया था।