मुम्बई पुलिस और रिपब्लिक टीवी के एडिटर अर्नब गोस्वामी के बीच तल्खियां पिछले काफी दिनों से चल रही है। आज इन तल्खियों में इजाफा होता हुआ दिखा है दरअसल एक पुराने मामले में मुम्बई पुलिस ने अर्नब गोस्वामी को हिरासत में ले लिया है। इस मामले में कार्यवाही करते हुए मुम्बई पुलिस ने घर में घुस कर अर्नब गोस्वामी को गिरफ्तार किया है।
बता दें कि अर्नब गोस्वामी को इंटीरियर डिजाइनर अन्वय नाइक और उनकी माँ कुमुद नाइक की ख़ुदकुशी की जांच के सिलसिले में हिरासत में लिया है जोकि 2018 में हुई थी। एक वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी का कहना है कि उन्हें अलीबाग ले जाया गया है।
Arnab Goswami says that Mumbai Police physically assaulted his mother-in-law and father-in-law, son and wife. Mumbai police also assaulted Arnab Goswami as per video played out on Republic TV
(Screenshot of Republic TV) pic.twitter.com/kFaDoopAAh— ANI (@ANI) November 4, 2020
वहीं न्यूज़ एजेंसी ANI के अनुसार अर्नब का कहना है कि मुम्बई पुलिस ने उनके साथ जबरदस्ती की और उनके साथ हाथा पाई भी की, ANI ने अपने ट्वीट में एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है जिसमें पुलिस अर्नब के साथ जबरदस्ती करते हुए दिखाई दे रही है। वहीं ट्विटर पर भी अर्नब गोस्वामी ट्रेन्ड करने लगा है।
Strongly condemn this attack on freedom of press in Maharashtra. This fascist move is a sign of undeclared emergency.
Assaulting journalists #ArnabGoswami is an example of misuse of power. We must all stand up against this attack on India’s democracy.
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) November 4, 2020
.@republic Editor-in-Chief Arnab Goswami physically assaulted & arrested by Mumbai police is nothing but muzzling freedom of press by the vindictive M'rashtra govt. Strongly condemn this shameless politically motivated Mumbai police action. It's like Emergency days in Maharashtra
— Himanta Biswa Sarma (@himantabiswa) November 4, 2020
Physically assaulted & arrested of @republic Editor-in-Chief #ArnabGoswami by Mumbai police is an attack on press freedom.
I strongly condemn such politically motivated act of the #Maharashtra govt.#IndiaWithArnab— N.Biren Singh (@NBirenSingh) November 4, 2020
I think big penguin and baby penguin thinks that #Maharashtra is his property.
Why #MumbaiPolice treat #ArnabGoswami like a terrorist
they assulted him.
We need a brave Journalist like #ArnabGoswami#maharashtragovt you have crossed all your limits 😠#ArnabWeAreWithYou pic.twitter.com/zsUni9PSHt— Aditya Ranjan (@AdityaR108) November 4, 2020
न्यूज़ एजेंसी के अनुसार अर्नब मुम्बई पुलिस पर यह आरोप लगा रहे हैं कि उन्होंने ने अर्नब के ससुर सास, बेटे और पत्नी के साथ हाथा पाई की है। वहीं रिपब्लिक टीवी पर भी एक वीडियो चल रहा है, जिसमें यह दावा किया जा रहा है कि पुलिस अर्नब के साथ बदसलूकी कर रही है।
#BREAKING on #IndiaWithArnab | Arnab Goswami pulled by the hair, assaulted and arrested in a case that was closed; taken in a police van; Republic enroute Raigad Police station; Fire in your support for #ArnabGoswami and watch #LIVE here – https://t.co/jghcajZuXf pic.twitter.com/goBk0seyOr
— Republic (@republic) November 4, 2020
गौरतलब है कि 2018 में 53 वर्षीय इंटीरियर डिजाइनर अन्वय और उनकी माँ ने तंग हाली में आ कर ज़िन्दगी छोड़ दी थी, इसके साथ ही उनके घर से एक नोट भी मिला था। जिसमें लिखा था कि अर्नब गोस्वामी और दो लोग उन्हें काफी परेशान कर रहे हैं, साथ ही वे मेरे 5.40 करोड़ का भुगतान भी नहीं कर रहे हैं। जिससे मुझे बेहद तकलीफ का सामना करना पड़ रहा है और तंग हाली से गुजरना पड़ रहा है।