पुलिस का बड़ा खुलासा : तीन गाड़ियां भर कर जय वाजपेयी आया था विकास दुबे को बचाने, मगर…
“मैं विकास दुबे हूँ, कानपुर वाला….” मध्यप्रदेश के उज्जैन में आज तक यह बात गूंज रही है। दरअसल जब यहां पर पुलिस ने विकास दुबे को थप्पड़ मार तो उसने कुछ ऐसे ही अंदाज में जवाब दिया था। वहीं अब यह बात भी सामने आ रही है कि जिसने इस खूंखार अपराधी को पकड़ाया था उन मंदिर कर्मचारियों को अब परेशान किया जा रहा है। इसके अलावा पुलिस ने खुलासा किया है कि विकास दुबे को बचाने के लिए उसके साथी तीन गाड़ी भर कर आये थे।
पुलिस के अनुसार जैसे ही विकास दुबे की उज्जैन से गिरफ्तारी की खबर फैली वैसे ही उसके साथियों ने उसे बचाने की भी योजना बना ली थी। इस योजना को बनाने में जय बाजपेयी ने अहम भूमिका निभाई थी। इसके लिए उसने तीन कारों का इंतजाम किया था जिसमें वो अपने दोस्तों को बैठा कर ले गया था।
#Breaking | Gangster Vikas Dubey 'encounter': U.P CM @myogiadityanath says criminals have no caste or religion.
The Government is determined to clean up such elements from the society, perhaps there is so much noise but we are not going to sit silent: Yogi Adityanath. pic.twitter.com/8dBtKveC1Q
— TIMES NOW (@TimesNow) July 24, 2020
जिन तीन कार को ले कर जय आया था इसमें फॉर्च्यूनर, ऑडी और वेरेना शामिल थी। पुलिस ने कहा कि उसने अपने साथी विकास गुप्ता को बचाने की पूरी योजना बना ली थी मगर उसने जैसे ही विजय नगर में पुलिस वालों का पहरा देखा तो वो डर गया और अपनी गाड़ियों को विजय नगर ही छोड़ कर भाग गया। जय जिन गाड़ियों से आया था उसे पुलिस ने जब्त कर लिया है।
Vikas Dubey encounter case: Supreme Court slams lawyer, Ghanshyam Upadhyay, for filing a petition against the setting up of Judicial Commission to inquire into the case. pic.twitter.com/NlPy85tJjo
— ANI (@ANI) August 11, 2020
बता दें कि उत्तर प्रदेश पुलिस ने इस बात का खुलासा जय को पकड़ने के बाद उसे रिमांड पर की गई पूछताछ में लिया। पुलिस का कहना है कि इसमें से ऑडी कार खुद जय बाजपेयी चला रहा था। वहीं फॉर्च्यूनर कार जय का दोस्त राहुल चला रहा था। तथा वर्ना गाड़ी के लिए उन्होंने एक ड्राइवर रखा था। हालांकि आरोपियों ने अपने इन बयानों को कोर्ट के सामने स्वीकार करने से साफ मना कर दिया है। उनका कहना है कि वे निर्दोष है मगर पुलिस उन्हें जबरन फसाना चाहती है।
Lucknow: Richa, wife of of slain gangster Vikas Dubey, arrives at Enforcement Directorate (ED) office. https://t.co/DoIJY4Lojf pic.twitter.com/Qe4e1jTsm9
— ANI UP/Uttarakhand (@ANINewsUP) October 21, 2020
वहीं जय के परिवार वाले भी पुलिस पर आरोप लगा रहे हैं। उनके अनुसार पुलिस उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दे रही है। बात करें जय के दोस्त राहुल सिंह की तो पुलिस ने उसकी संपत्ति कुर्क करने का निर्णय ले लिया है, अब जल्द ही इस पर कार्यवाही भी देखने को मिल सकती है।