अर्नब के पोल खोलने से परेशान बॉलीवुड के खान : आमिर, शाहरुख, सलमान पहुंचे हाईकोर्ट
हाल ही में चल रहे सुशांत मामले में बॉलीवुड की काफी किरकिरी हुई है। सोशल मीडिया पर लगातार फिल्मों को बॉयकॉट करने की मांग लागातार उठ रही है। लिहाजा बॉलीवुड इंडस्ट्री इस मामले में कुछ खास खुश नजर नहीं आ रही है। यही वजह है कि अब उन्होंने न्यूज़ चैनलों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। दरअसल बॉलीवुड के कई धुरंधर कलाकारों, फ़िल्म निर्माताओं और संगठनों ने कुछ न्यूज़ चैनलों पर फ़िल्म इंडस्ट्री के खिलाफ आपत्तिजनक रिपोर्टिंग करने और लोगों को उनके खिलाफ भड़काने का आरोप लगाया है।
जिन दो समाचार चैनलों पर फ़िल्म इंडस्ट्री के दिग्गज कलाकारों ने आरोप लगाया है वे रिपब्लिक टीवी और टाइम्स नाउ है।
India’s biggest film stars & production houses go to court against 2 TV channels, their media trials & characterising Bollywood as ‘druggies’ & ‘scum’. From the Khans to Ajay Devgn,Anil Kapoor etc, this is an unprecedented show of unity by Bollywood
— sonia singh (@soniandtv) October 12, 2020
फ़िल्म इंडस्ट्री ने हाईकोर्ट से यह दरख़्वास्त की है कि यह दोनों चैनल देश में काफी समय से बॉलीवुड के खिलाफ अभियान चला रहे हैं और अपमानजनक टिप्पणी कर रहे हैं, यह गैरजिम्मेदाराना है, ऐसे प्रकाशन को तुरंत बंद करवा देना चाहिए। वहीं इन्होंने यहभी मांग की है कि जो भी फ़िल्म इंडस्ट्री से जुड़ा है उसके खिलाफ मीडिया ट्रायल पर रोक लगनी चाहिए।
Just in | Four #Bollywood industry associations and 34 leading producers have moved the Delhi High Court seeking to restrain #RepublicTV, #TimesNow, and other social media platforms to refrain from publishing irresponsible and defamatory remarks against Bollywood as a whole.
— The Hindu (@the_hindu) October 12, 2020
बता दें कि जिन कलाकारों ने कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है उसमें, शाहरुख खान, सलमान खान, आमिर खान, करन जौहर और रोहित शेट्टी जैसे नामी प्रॉडक्शन हाउस सम्मिलित वहीं इनके अलावा बात करें तो फिल्म एसोसिएशनों में दि प्रोड्यूसर गिल्ड ऑफ इंडिया, दि सिने एंड टीवी आर्टिस्ट्स एसोसिएशन, दि फिल्म एंड टीवी प्रोड्यूसर्स काउंसिल और स्क्रीन राइटर्स एसोसिएशन जैसे संगठनों का नाम सामने आ रहा है।
The Suit is to to refrain them from making irresponsible, derogatory and defamatory remarks against Bollywood as a whole and members of Bollywood, and to restrain them from conducting media trials of Bollywood personalities @navikakumar @pradip103 @RShivshankar #ArnabGoswami
— Bar & Bench (@barandbench) October 12, 2020
वहीं जो याचिका फ़िल्म इंडस्ट्री के धुरंधरों द्वारा लगाई गई है उसमें इंडस्ट्री से जुड़े किसी भी कलाकार की प्राइवेसी को भंग करने पर भी रोक लगाने की मांग की है। इस याचिका में नाम दर्ज और अज्ञात लोगों के खिलाफ शिकायत लिखी गयी है। जिनका नाम दर्ज है उनमें रिपब्लिक टीवी, इसके एडिटर इन चीफ अर्नब गोस्वामी, रिपोर्टर प्रदीप भंडारी, टाइम्स नाउ, इसके एडिटर इन चीफ राहुल शिवशंकर, ग्रुप एडिटर नविका कुमार का नाम सामने आ रहा है। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी प्रसारित की जा रही खबरों को भी रोकने की मांग की गई है।