49 की उम्र में शादी करने पर नीना गुप्ता ने तोड़ी अब चुप्पी, कहा – इससे पहले पिता ही थे बॉयफ्रेंड
बॉलीवुड में नीना गुप्ता सालों से काम कर रहीं हैं, मगर उन्हें पहचान मिली है हाल ही के दिनों में। बधाई हो जैसी फ़िल्म में काम कर अभिनय के एक नए लेवल पर ले जानी वाली नीना गुप्ता अक्सर अपनी फिल्मों की वजह से सुर्खियां बटोरती हैं। वहीं इसके अलावा नीना गुप्ता अपने बेबाक अंदाज की वजह से भी लोगों के बीच खासी प्रसिद्ध है। इसके साथ ही वे अपने निजी जीवन को ले कर भी हमेशा चर्चा का विषय रहीं है। इन दिनों एक बार फिर यह कमाल की अभिनेत्री अपने निजी जीवन की वजह से सुर्खियों में बनी हुई है। अभी हाल ही में अभिनेत्री ने अपने अकेलेपन को ले कर एक इंटरव्यू दिया जिसमें उन्होंने कई सारी बातें कहीं।
View this post on Instagram
हिंदी सिनेमा को एक नया नज़रिया देने वाली नीना गुप्ता अभी हाल ही में एक इंटरव्यू का हिस्सा बनी थी। नीना अपने जीवन की प्रत्यके घटना पर बिना किसी झिझक के खुल कर बोलने के लिए जानी जाती है। हाल ही में दिए इंटरव्यू में भी नीना गुप्ता ने अपने जीवन से जुड़े कई पहलू पर बात की। जिसने उन्हें एक बार फिर खबरों में अपना नाम दर्ज कर लिया है। ।तो चलिए आपको बताते हैं नीना गुप्ता ने अपने अकेलेपन को ले कर क्या कुछ कहा।
View this post on Instagram
बता दें नीना गुप्ता ने अभी हाल ही में आरजे सिद्धार्थ कन्नन को एक इंटरव्यू दिया था। इस इंटरव्यू में नीना गुप्ता ने अपने जीवन के हर पहलू को खुल कर सामने रखा तथा साथ ही अपने अकेलेपन के संघर्ष की भी कहानी सुनाई। नीना के अनुसार उनकी ज़िंदगी का ज़्यादातर हिस्सा अकेलेपन में ही गुज़रा है। इसका एक कारण वे कई सालों तक जीवन में किसी पति या प्रेमी का ना होना बताती है। हालांकि नीना गुप्ता बताती है कि मैं कभी भी अकेलेपन से भागी नहीं इसलिए अकेलेपन ने मुझे कभी कोई नुकसान नहीं पहुंचाया। नीना के अनुसार वे अक्सर अपने वर्तमान के बारे में ही सोच कर ज़िन्दगी जीना पसंद करती हैं।
View this post on Instagram
अपने अकेलेपन पर बात करते हुए नीना गुप्ता ने आरजे सिद्धार्थ किन्नन को बताया कि “यह मेरे पूरे जीवन में कई बार हुआ। इसकी वजह है कई सालों तक ना मेरा कोई ब्वॉयफ्रेंड था और ना ही पति था। सच कहूं तो उस वक्त मेरे पिता ही मेरे ब्वॉयफ्रेंड हुआ करते थे। यह उस दौर की बातें है जब काम पर मेरा अपमान किया जाता था। मैंने अपने जीवन में अक्सर अकेलापन ही महसूस किया है, लेकिन भगवान ने मुझे वह शक्ति दी है जो जो मुझे हमेशा आगे बढ़ने में मदद करती है। मैं अतीत पर ध्यान नहीं देती हूं।”
View this post on Instagram
बता दें एक समय नीना गुप्ता वेस्टइंडीज के दिग्गज क्रिकेटर विवियन रिचर्ड के साथ रिश्ते में भी थी। उस दौर में इन दोनों के रिश्ते ने मीडिया का ध्यान कई बार अपनी और आकर्षित किया है। इन दोनों की एक बेटी भी है जिसका नाम मसाबा गुप्ता है, ईद बेटी की परवरिश भी नीना गुप्ता ने अकेले ही की है। गौरतलब है कि विवियन और नीना ने एक दूसरे से शादी नहीं की, उनका अफेयर था और वो भी जल्द ही खत्म हो गया। विवियन रिचर्ड्स से ब्रेकअप के कई सालों बाद साल 2008 में नीना ने विवेक मेहरा से शादी की थी।