अस्पताल से डिस्चार्ज होने के बाद पहली बार सामने आई अभिषेक बच्चन, बताई अपने साथ घटी पूरी घटना
बीते दिनों खबर आई थी कि अभिषेक बच्चन को गंभीर चोंट लगने के कारण अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। हालांकि उस वक्त तक उन्हें चोंट किस वजह से लगी थी इस बात का खुलासा नहीं हो पाया था। लेकिन अब मामले की जानकारी सामने आ रही है। दरअसल फ़िल्म के सेट पर अभिषेक बच्चन को हाथ में चोंट लग गयी थी जिसकी वजह से फैक्चर हो गया था। जिसके बाद अभिषेक बच्चन को अस्पताल में भर्ती हो कर उसकी सर्जरी करवानी पड़ी थी। अभिषेक बच्चन अब खुद सामने आए हैं और अपने साथ घटी घटना पर खुल कर अपनी बात को रखा है।
View this post on Instagram
जूनियर बच्चन लिखते हैं कि ‘पिछले बुधवार को चेन्नई में नई फिल्म की शूटिंग के दौरान सेट पर एक्सीडेंट हुआ। मेरी दाया हाथ फ्रैक्चर हुआ है। इसे फिक्स कराने के लिए मुझे सर्जरी करानी पड़ी। इस वजह से मुंबई स्थित अपने घर का एक छोटा सा ट्रिप किया। सर्जरी हो गई है। सब पैचअप और कास्ट हो गया है। अब फिर से चेन्नई वापस काम पर लौट आया हूं। कहते हैं ना कि… शो चलता रहना चाहिए। जैसे कि मेरे पिता कहते हैं कि मर्द को दर्द नहीं होता। ओके ओके ओके थोड़ा सा दर्द होता है। आप सभी के दुआओं और मेरे जल्दी ठीक होने के मैसेजेस का शुक्रिया।’
View this post on Instagram
अपने इस कैप्शन के साथ अभिषेक बच्चन ने अपनी एक फोटो भी डाली हुई है जिसमें उनके हाथों पर प्लास्टर चढ़ा हुआ दिखाई दे रहा है। अभिषेक बच्चन की इस पोस्ट पर फैन्स सहित बॉलीवुड के कई सितारों ने भी कॉमेंट किये हैं। बॉबी देओल ने लिखा- उम्मीद है तुम जल्दी ठीक हो जाओगे। श्वेता बच्चन ने लिखा- बेस्ट पेशंट, नव्या नंदा ने हार्ट इमोजी बनाए हैं। इनके अलावा आनंद आहूजा, जेनेलिया डिसूजा, शिकंदर खेर, रितेश देशमुख, मनीष मल्होत्रा, सोनाली बेंद्रे, जोया अख्तर, करण जौहर, गौहर खान, विक्रांत मैसी जैसे दिग्गजों ने जूनियर बच्चन की सलामती की कामना की।
View this post on Instagram
अभिषेक बच्चन के करियर पर बात करें तो आने वाले समय में उनकी झोली में कई सारे प्रोजेक्ट्स हैं। उनकी आने वाली फिल्म बॉब बिस्वास होगी, जिसे शाहरुख खान के प्रोडक्शन बैनर रेड चिलीज एंटरटेनमेंट द्वारा प्रोड्यूस किया जा रहा है। ये फिल्म 2012 की थ्रिलर फिल्म कहानी की स्पिन ऑफ मानी जा रही है। अभिषेक बच्चन देवसी मूवी में भी काम कर रहे हैं। ये एक सोशल कॉमेडी मूवी है। इसे रितेश शाह ने लिखा है।