नई हीरोइनों को नीना गुप्ता की नसीहत, कहा – शादीशुदा डायरेक्टर के साथ कभी मत सोना, बताई यह वजह
बॉलीवुड में काफी समय से अपने नाम के लिए जद्दोजहद कर रही कद्दावर अभिनेत्री नीना गुप्ता पिछले काफी समय से सुर्खियों में बनी हुई है। वजह है उनकी आने वाली किताब सच कहूं तो, जिसमें उन्होंने अपनी आत्मकथा लिखी है। नीना गुप्ता का बॉलीवुड में करियर देखें तो इसकी शुरुआत हुई थी 1982 में, जब उन्होंने साथ-साथ और गांधी जैसी फिल्मों में छोटे रोल कर इंडस्ट्री में इंट्री ली थी। हालांकि 1982 से इंडस्ट्री में अपनी एड़ियां रगड़ने वाली नीना गुप्ता पूरी उम्र लीड एक्ट्रेस के तौर पर काम करने को तरसती रही, मगर उन्हें एक फ़िल्म भी नहीं मिल पाई। हालांकि नीना की ख़्वाहिश पूरी हुई 2018 में बधाई हो के रूप में, मगर तब तक उनकी 60 बरस उम्र हो चुकी थी।
View this post on Instagram
वो कहावत है ना ‘देर आये मगर दुरस्त आये’, नीना के जीवन में यह कहावत एक दम सटीक बैठती है। बधाई हो उनके जीवन की टर्निंग पॉइंट साबित हुई, इस फ़िल्म ने उन्हें बेस्ट एक्ट्रेस का फ़िल्म फेयर अवॉर्ड भी उन्हें दिलवाया। नीना गुप्ता की अभी तक कि जर्नी काफी उतार चढ़ाव वाली है, और यह सब उन्होंने जस का तस अपनी किताब में लिख दिया है। इस किताब में उन्होंने अपने स्ट्रगल से ले कर कास्टिंग काउच तक के हर अनुभवों को बेबाकी से लिखा है। इसी बीच वे इंडस्ट्री में काम करने के लिए आई नई अभिनेत्रियों को एक नसीहत भी देती हैं। नीना अपनी किताब में साफ शब्दों में यह कहती हैं कि कभी भी शादीशुदा डायरेक्टर या प्रड्यूसर के साथ मत सोना।
View this post on Instagram
अपनी आत्मकथा के चैप्टर ‘इफ आई कुड टर्न बैक टाइम…’ (यदि में जीवन में पीछे जा सकती तो…) में नीना लिखती हैं, ‘कभी किसी शादीशुदा डायरेक्टर या प्रड्यूसर के साथ मत सोना। क्योंकि यह आपको कैजुअल लग सकता है, क्योंकि हर कोई यह करता है और इसे स्वीकार भी किया जाता है, लेकिन ऐसा कर आप फिर कभी उस डायरेक्टर-प्रड्यूसर के साथ कभी काम नहीं कर पाएंगे।’
View this post on Instagram
नीना अपनी बात को और अधिक अच्छे से समझाने के लिए लिखती हैं कि “इसके पीछे का कारण यह है कि कोई भी शख्स अपने आस-पास ऐसी कोई चीज नहीं चाहता, जिससे उसे मुश्किल हो। वह आपके लिए अपनी पत्नी को कभी नहीं छोड़ेगा, यह कोई आश्चर्य करने की बात भी नहीं है, क्योंकि आप कोई पहली एक्ट्रेस नहीं हैं, जिसके साथ वो हमबिस्तर हुआ हो। इनमें से बहुत से लोग तो ऐसे भी होते हैं जो अपने इरादों को लेकर बहुत साफ रहते हैं। जबकि कुछ ऐसे होते हैं जो ऐक्ट्रेसेस को अपने प्यार के में फंसाते हैं, ठीक उसी तरह जैसे एक स्टूडेंट अपने टीचर से प्यार करने लगता है।”
View this post on Instagram
नीना ने बिना किसी का नाम लिए अपना निजी अनुभव साझा करते हुए लिखा ‘मैं जब किसी ऐसे इंसान से मिलती हूं जिसके मैं बहुत ज़्यादा करीब हूं तो मैं उसे गले लगाती हूं, उसका हाथ थामकर बात करती हूं। मैं ऐसी ही हूं। मेरा अनुभव एक अफवाह को लेकर है, जो उस दौर में मीडिया में उड़ी थी। अफवाह उड़ी कि मेरा एक शादीशुदा डायरेक्टर संग अफेयर है। यह इतना बुरा था कि उस डायरेक्टर की पत्नी ने मुझे एक दिन अपने घर बुलाया और मुझे पर गंभीर आरोप लगाए। मैंने उन्हें समझाने की पूरी कोशिश की कि हमारे बीच ऐसा कुछ नहीं है और मैं हर किसी के साथ ऐसे ही बात करती हूं। लेकिन उन्होंने मेरा भरोसा नहीं किया।’
View this post on Instagram
नीना ने उसकी बीवी और उनके बारे में बात करते हुए कहा ‘इन्होंने पहले भी कई ऐक्ट्रेस के साथ काम किया है, लेकिन सिर्फ तुम्हारे साथ ही ऐसी अफवाह क्यों उड़ी?’ इस पर नीना ने उन्हें समझाते हुए कहती है कि वह नहीं जानतीं कि क्या हुआ है और यह अफवाह कहां से फैली है। नीना कहती हैं, ‘मुझे यह भी पता था कि उस डायरेक्टर का कई ऐसी महिलाओं के साथ संबंध रहे हैं, लेकिन यह भी सच था कि कभी इस बारे में मीडिया में कोई बात नहीं हुई।’ हालांकि इसके बाद हुआ यह कि उस डायरेक्टर ने कभी उनके साथ काम नहीं किया।