11 साल बाद ज़रीन खान का छलका दर्द, कहा – कटरीना ने किया मेरा करियर बर्बाद
सलमान खान बॉलीवुड में कई अभिनेत्रियों को ले कर आये जिनमें से कुछ तो सुपरस्टार बन गयी मगर कुछ का सफर चंद फिल्मों पर ही सीमित रह गया। सफल ना होने वाली अभिनेत्रियों की लिस्ट में शुमार है ज़रीन खान का भी नाम। ज़रीन ने साल 2010 में आई फ़िल्म वीर से अपने करियर की शुरुआत की थी। जिसमें उनके काम को काफी सराहा भी गया था। कहा जा रहा था कि ज़रीन का फिल्मी सफर बड़ा हु सुखद होगा। मगर इसके बाद भी ज़रीन खान कुछ खास कमाल नहीं कर पाई, आज सालों बाद उन्होंने अपने करियर पर बात की।
View this post on Instagram
उन्होंने बताया कि उन्हें कैटरीना कैफ जैसी दिखने का बेहद नुकसान हुआ है। ज़रीन खान के अनुसार इंडस्ट्री में कोई भी फ़िल्म निर्माता किसी भी अभिनेत्री के डुप्लीकेट या हमशक्ल के साथ काम नहीं करना चाहता है। वहीं ज़रीन खान को यह भी दुःख है कि आज भी दर्शक उन्हें कैटीना की हमशक्ल के रूप में ही देखते हैं।
View this post on Instagram
ज़रीन खान आगे अपनी बात में कहती है कि सिर्फ मैं ही नहीं बल्कि कई अभिनेत्रियां किसी अभिनेत्री की हमशक्ल होने का खामियाजा भुगत चुकी हैं। जैसे स्नेहा उल्लाल जो ऐश्वर्या राय की हमशक्ल थी, उनका करियर भी उनके लुक की वजह से ही बर्बाद हुआ।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि ज़रीन खान बॉलीवुड इंडस्ट्री में 11 साल का वक्त बिता चुकी है। मगर उनकी झोली में महज़ चंद ही फिल्में हैं जैसे वीर, हाउसफुल 2, हेट स्टोरी 3, अक्सर 2 आदि। हालांकि ज़रीन खान आज भी बॉलीवुड इंडस्ट्री में खुद की एक अलग पहचान बनाने के लिए संघर्ष कर रही है। हालांकि उन्हें सफलता कब मिलेगी यह तो वक्त ही बताएगा।