दामाद रणबीर के नाम की मेहंदी लगाने के बाद अब गले से लिपटते दिखे महेश भट्ट, लोग दे रहे हैं ऐसा रिएक्शन
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर और आलिया पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर लगातार चर्चा में हैं। बीते 14 अप्रैल को आखिरकार वे दोनों शादी के बंधन में बंध गए। जिसके बाद से उनकी कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हो रही हैं। लोग कपल के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए उन्हें ढेर सारी बधाइयां और प्यार दे रहे हैं। इस बीच हाल ही में रणबीर और उनके ससुर महेश भट्ट की एक तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। जिसे देखकर लोग हैरान हो रहे हैं कि ससुर-जमाई में इतना प्यार है। साथ ही लोग तरह-तरह के रिएक्शन भी दे रहे हैं।
बता दें कि ये तस्वीर महेश भट्ट की बड़ी बेटी पूजा भट्ट ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर की है। जिसमें देखा जा सकता है कि महेश अपने दामाद रणबीर के गले लगे हुए हैं। वहीं, रणबीर ने भी अपने पिता समान ससुर को गले लगा रखा है। इस दौरान महेश भट्ट को देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि वे थोड़े इमोशनल हो गए हैं। जबकि रणबीर उन्हें संभालने की कोशिश कर रहे हैं।
View this post on Instagram
पूजा ने ये तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जब दिल से कोई आपकी बात समझ लेता है और अपनी बात पहुंचा सकता है तो शब्दों की जरूरत नहीं पड़ती’। दोनों की ये तस्वीर लोगों को काफी ज्यादा पसंद आ रही है। जिस पर कुछ ही समय में ढेर सारे लाइक्स आ गए हैं। साथ ही आम लोगों से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलेब्स ने अलग-अलग कमेंट्स किए हैं।
जहां कुछ लोगों ने हार्ट वाले इमोजी शेयर किए हैं। वहीं, कई लोगों ने बेटी की विदाई पर महेश को खुद को संभालने की सलाह दी है। इसके अलावा कई सोशल मीडिया यूजर्स ने बेटी आलिया की शादी के लिए महेश भट्ट को बधाई दी है।
View this post on Instagram
बता दें कि इससे पहले आलिया की मां सोनी राजदान ने भी बेटी-दामाद की खूबसूरत तस्वीर शेयर कर एक इमोशनल पोस्ट लिखा था। जिसमें उन्होंने लिखा, ‘लोग कहते हैं कि आप बेटी खोकर एक बेटा पाते हैं। मैंने भी एक शानदार बेटा पाया है। साथ ही एक प्यारा सा परिवार।।।मेरी बेबी गर्ल हमेशा मेरे साथ है। रणबीर और आलिया को मेरी तरफ से ढेर सारा प्यार और खुशियां।’ उनकी ये पोस्ट भी सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई थी। जिस पर लोगों ने खूब प्यार लुटाया।