आर्यन के बाद अब बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा पर कसा ED का शिकंजा, 200 करोड़ मामले में होगी पूछताछ
बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के बेटे आर्यन का मामला अभी ठीक से ठंडा भी नहीं हुआ था कि बॉलीवुड की अभिनेत्री नूरा खान पर केंद्रीय जांच एजेंसी ED का शिकंजा कसता हुआ नजर आ रहा है। दरअसल सुकेश चंद्रशेखर के मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में कई बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नाम सामने आ रहे हैं। इस मामले में श्रीलंका मूल की भारतीय अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस का नाम पहले ही आ चुका था। अब इस मामले में आइटम डांसर नोरा फतेही का नाम भी सामने आ रहा है। ख़बर है अभिनेत्री को तलब कर ED उनसे पूछताछ कर रही है। अभी तक मिली जानकारी के अनुसार एक्ट्रेस ईडी दफ्तर पहुंच चुकी हैं और कुछ देर में उनसे सवाल-जवाब किए जाएंगे।
View this post on Instagram
दरअसल करोड़ों की मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सलाखों के पीछे बैठे सुकेश चंद्रशेखर के केस में जैकलीन के अलावा अब नोरा फतेही के भी कनेक्शन होने की बात सामने आ रही है। जांच टीम इस मामले में अब अभिनेत्री नोरा से पूछ्ताछ करने वाली है। बता दें कि इससे पहले अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस से भी जांच टीम पूछ्ताछ कर चुकी है। खबर थी कि सुकेश चंद्रशेखर ने जैकलीन को फसाने के लिए जाल बनाया था। हालांकि अभिनेत्री से पूछताछ में यह सामने आया था कि जिस व्यक्ति से जैकलीन की बात हुई थी उन्हें पता नहीं था वो एक जेल में बंद अपराधी है।
View this post on Instagram
मीडिया को प्राप्त जानकारी के अनुसार अभी नोरा से पूछताछ की ही जा रही है कि उधर जैकलीन फर्नांडिस को भी जांच टीम ने एक बार फिर समन दे कर पूछताछ के लिए बुलाया है। इसके बाद अभिनेत्री को कल पूछताछ में शामिल होने के लिए MTNL स्थित ED दफ्तर जाना होगा। कहा जा रहा है कि दोनों ही अभिनेत्रियों नोरा और जैकलीन से PMLA एक्ट के तहत ED की टीम पूछताछ करने वाली है। जांच एजेंसी इस मामले में यह जानने का प्रयास कर रही है कि नोरा और जैकलीन की तरफ से सुकेश संग किसी भी तरह का लेन-देन हुआ था या नहीं।
View this post on Instagram
अगर इस मामले की बात करें तो इसकी शुरुआत 200 करोड़ की एक रंगदारी से हुई थी। इस पैसे को जेल में बैठे सुकेश चंद्रशेखर ने एक बिजनेसमैन की पत्नी से वसूले थे। बाद में इस केस की पड़ताल में सामने आया की सुकेश की पत्नी लीना पॉल का भी इस पूरे मामले में हाथ है जिसके बाद उनसे भी कई घंटे पूछताछ चली। पुलिस की तरफ से बताया गया कि पॉल ने कथित तौर पर फोर्टिस हेल्थकेयर के पूर्व प्रवर्तक शिविंदर मोहन सिंह की पत्नी अदिति सिंह के साथ ठगी करने में चंद्रशेखर की मदद की थी। इसके बाद इस मामले में बॉलीवुड सेलिब्रिटी के नाम भी सामने आ रहे हैं।