माँ बनने के बाद ‘कुमकुम भाग्य’ फेम शिखा सिंह ने खिंचवाये ऐसे फोटो, यूजर बोले – शर्म करो
टीवी के बहुचर्चित धारावाहिक ‘कुमकुम भाग्य’ फेम शिखा सिंह एक बार फज्र सुर्खियों में है। बता दें 35 साल की यह अभिनेत्री अभी हाल ही में माँ बनी है। सोशल मीडिया और काफी सुर्खियों में रहने वाली शिखा सिंह आये दिन अपने खूबसूरत फोटों इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती है, जिस पर उनके चाहने वाले अपना बेशुमार प्यार लुटाते हैं। शिखा सिंह की तस्वीरों से साफ झलकता है कि वे टीवी में सफलता हासिल करने से ले कर माँ बनने तक अपने जीवन के हर पड़ाव को कितनी खूबसूरती के साथ एन्जॉय करती है। हालांकि इस बार उन्होंने अपनी जो तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है वो लोगों को उतन्ज पसंद नहीं आ रही है, और यही वजह है कि वो आलोचकों के निशाने ओर आ गयी है। दरअसल शिखा की जिस तस्वीर की हम बात कर रहे हैं उसमें वे टॉप लेस दिखाई दे रहीं हैं।
View this post on Instagram
दरअसल उनकी इस टॉप लेस तस्वीर में शिखा सिंह बिना कपड़ों के बेड पर लेटी हुई दिखाई दे रही हैं। वहीं अपने सामने एक्ट्रेस ने एक तकिया रखा हुआ है। इसके साथ ही शिखा इस फोटो में खूबसूरत मेकअप के साथ लाल लिपस्टिक भी लगाई हुई दिख रही है। वहीं अपने इस ग्लैमरस फोटोज़ के लिए शिखा सिंह ने अपने बालों को खुला रखा हुआ है। इस फोटों में शिखा को अपने टोन्ड आर्म्स फ्लॉन्ट करते हुए भी देखा जा सकता है। बरहाल फोटो बेहद खूबसूरत होने के बाद भी शिखा आलोचना का सामना कर रही है। उनके इस फोटों पर काफी नेगेटिव कॉमेंट्स आ रहे हैं।
View this post on Instagram
एक यूजर ने तो शिखा की इस फोटो पर कॉमेंट्स कड़ते हुए यह तक लिख दिया कि मेडम कम से कम आपसे तो यह उम्मीद नहीं थी। वहीं एक अन्य यूजर ने कॉमेंट करते हुए लिखा क्या कर रही हो, कुछ तो शर्म करो। वहीं अगर शिखा सिंह की निजी जिंदगी पर बात करें तो एक्ट्रेस 2016 में अपने पायलेट बॉयफ्रेंड करण शाह के संग शादी के पवित्र बंधन में बंधी थी। शादी के चार साल बाद दोनों के घर एक नन्ही सी बेटी अलायना का जन्म हुआ, 16 जून 2020 से दोनों अपने पैरेंटिंग पीरियड को एन्जॉय कर रहे हैं।
View this post on Instagram
वहीं अगर शिखा सिंह के काम के सिलसिले में वात करें तो एक्ट्रेस अभी तक कई शोज़ का हिस्सा बन चुकी है। हालांकि शिखा सिंह को पहचान मिली कुमकुम भाग्य में निभाये गए उनके किरदार की वजह से। अभिनय और डेली सोप के अलावा अभिनेत्री शिखा सिंह अपना हाथ कॉमेडी के क्षेत्र में भी आजमा चुकी है। उन्होंने साल 2008 में ‘जुबली कॉमेडी सर्कस’ में लोगों को खूब हंसाया था।