वीडियो : शादी के बाद अंकिता ने किया ‘अंग लगा दे रे’ पर जबरदस्त बोल्ड डांस, लोग बोले – काश आज सुशांत होते
बॉलीवुड एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर कर फैंस के साथ जुड़ी रहती हैं। इससे पहले बीते दिनों एक्ट्रेस विक्की जैन के साथ अपनी शादी को लेकर चर्चा में थी। जिस दौरान उनकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। जिसे उनके फैंस ने काफी पसंद किया। जिसके बाद अब उनकी एक वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। जिसमें एक्ट्रेस गजब का डांस करती दिख रही हैं। उनकी ये वीडियो सोशल मीडिया पर आते ही वायरल हो गई है। लोग इस पर तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं।
बता दें कि अंकिता ने ये वीडियो खुद अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पर शेयर किया है। जिसमें वो ब्लैक कलर के अनारकली सूट में दिख रही हैं। इस दौरान एक्ट्रेस जाने-माने डायरेक्टर संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘गोलियों की रासलीला रामलीला’ के गाने ‘अंग लगा दे रहे’ पर डांस करती दिखाई दी। जिसे फिल्म में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह के बीच फिल्माया गया था। वीडियो में अंकिता ने बेहतरीन डांस किया। जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। अंकिता ने अपनी इस वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा, ‘अंक लगा ले। हमेशा से मिस्टर भंसाली की फैन’।
View this post on Instagram
अंकिता की इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स ने तरह-तरह के कमेंट्स किए हैं। जहां कुछ लोगों ने हार्ट और फायर वाले इमोजी शेयर कर रिएक्शन दिए हैं। वहीं, कई लोगों ने उनके लुक और उनकी डांसिंग की तारीफ की है। जबकि कुछ ऐसे लोग भी हैं, जिन्होंने इस दौरान सुशांत सिंह राजपूत को लेकर उन्हें ट्रोल किया है। लोगों का कहना है कि सुशांत के जाने के बाद अंकिता इतनी खुश कैसे हो सकती हैं। दिवंगत एक्टर सुशांत के फैंस ने अंकिता की इस वीडियो पर जमकर गुस्सा जाहिर किया है।
खैर, अब बढ़ें अंकिता के वर्कफ्रंट की तरफ तो एक्ट्रेस ने टीवी इंडस्ट्री में अपनी एक्टिंग का सिक्का जमाने के बाद बॉलीवुड इंडस्ट्री की तरफ रुख किया है। एक्ट्रेस बीते दिनों फिल्म ‘मणिकर्णिका : द क्वीन ऑफ झांसी’ में दिखाई दी थी। जिसमें उन्होंने कंगना रनौत के साथ स्क्रीन शेयर किया था। दर्शकों को उनकी एक्टिंग काफी पसंद आई थी। जिसके बाद अब एक्ट्रेस अपने पति विक्की जैन संग अपनी शादीशुदा जिंदगी में बिजी हैं।