सुशांत के बाद करण जौहर के निशाने पर आए सिद्धांत चतुर्वेदी, इस तरह करना चाहते हैं एक्टर का करियर बर्बाद
बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने-माने निर्देशक करण जौहर पर एक आरोप लगाया जा रहा है। आरोप में कहा जा रहा है कि करण जौहर ने ही सुशांत सिंह राजपूत का करियर खराब किया था। जिसके बाद अब करण की नज़र सिद्धांत चतुर्वेदी पर है। फैंस का मानना है कि करण अब सिद्धांत चतुर्वेदी का करियर स्पॉइल करेंगे। बता दें कि करण जौहर के बारे में ये खबर काफी ज्यादा सुर्खियां बटोर रही है। वहीं सुशांत के फैंस इस खबर पर अपनी सहमति भी जता रहे हैं।
आपको बता दें कि करण जौहर की फिल्म ‘गहराइयां’ बीते दिनों 11 फरवरी को अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ हुई थी। उनकी इस फिल्म में बॉलीवुड की मस्तानी दीपिका पादुकोण, अनन्या पांडे और सिद्धांत चतुर्वेदी नज़र आए थे। यह फिल्म एक रोमांटिक-ड्रामा फिल्म है। फैंस को ये फिल्म कुछ खास पसंद नहीं आई और ये फिल्म फ्लॉप गई। फैंस को मूवी की स्टोरी से लेकर एक्टिंग तक कुछ भी अच्छी नहीं लगी। जिसके चलते करण जौहर को ट्रोल किया जा रहा है। करण को कहा जा रहा है कि उन्होंने पहले सुशांत के करियर को खत्म किया और अब वो सिद्धांत के करियर के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि फिल्म ‘गहराइयां’ थिएटर पर रिलीज़ की जानी थी, लेकिन उसे अमेजॉन प्राइम पर रिलीज़ किया गया।
View this post on Instagram
वहीं करण जौहर ने ऐसा सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी किया था। उन्होंने सुशांत की फिल्म ‘ड्राइव’ को थिएटर में रिलीज़ न करते हुए नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ किया था। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पहले लग रहा था कि ये फिल्म कमाल दिखाएगी और हिट जाएगी। लेकिन ऐसा कुछ भी नहीं हुआ। उनकी ये फिल्म फ्लॉप गई। फिल्म में सुशांत सिंह राजपूत के साथ-साथ जैकलिन फर्नांडिस भी नज़र आई थी। उनकी ये फिल्म फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आई थी।
View this post on Instagram
वहीं अगर बात करें सिद्धांत चतुर्वेदी के करियर की तो उन्होंने अपने अभी तक के करियर में ‘गली ब्वॉय’, ‘इंसाइड एज’जैसी कमाल की फिल्में दी हैं। जिन्हें फैंस ने बहुत पसंद किया और खूब प्यार दिया। लेकिन अब बोला जा रहा है कि करण जौहर के कारण उनका करियर भी खतरे में आ गया है।
View this post on Instagram
खैर, बात करें सिद्धांत के वर्कफ्रंट की तो एक्टर जल्द ही फिल्म ‘फोन भूत’ में नज़र आएंगे। इस फिल्म में उनके साथ कैटरीना कैफ और इशान खट्टर दिखेंगे। जिसके चलते फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। बता दें कि सिद्धांत बीते दिनों सैफ अली खान और रानी मुखर्जी की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ में लीड रोल में नज़र आए थे। लेकिन ये फिल्म भी फैंस को एंटरटेन नहीं कर पाई।