सिद्धार्थ शुक्ला के जाने के बाद पहली बार तोड़ी परिवार ने चुप्पी, कही यह भावुक कर देने वाली बातें
सिद्धार्थ शुक्ला के जाने का दर्द आज सिर्फ उनके परिवार वाले ही नहीं बल्कि देश विदेश में फैले उनके करोड़ों चाहने वाले भी महसूस कर रहे हैं। अचानक घटी इस घटना ने हर किसी को झंझोड़ कर रख दिया है। आज देश विदेश से करोड़ों हाथ उनकी आत्मा की शांति के लिए भगवान से प्रार्थना कर रहे हैं। सिद्धार्थ के परिवार वाले अभी तक इस मामले में कुछ भी कहने की स्थिति में नहीं थे। हालांकि अब उनके परिवार वालों ने खुद को संभालते हुए सिद्धार्थ के फैन्स के लिए एक बयान जारी किया है। इसके अलावा परिवार की तरफ से सिद्धार्थ के लिए ऑनलाइन प्रार्थना का भी आयोजन रखा गया था जिसमें उनके कई फैन्स भी शामिल हुए।
View this post on Instagram
सिद्धार्थ के परिवार वालों की तरफ से एक लिखती स्टेटमेंट जारी किया गया है जिसमें लिखा गया है कि “उन सभी का दिल से शुक्रिया जो सिद्धार्थ की इस यात्रा में साथ रहें और उन्हें इतना प्यार दिया। सिद्धार्थ यहीं खत्म नहीं हुए हैं, वह हमेशा हमारे दिल में जिंदा रहेंगे।
सिद्धार्थ को प्राइवेसी पसंद थी इसलिए हम भी आपसे अनुरोध करेंगे कि शोक के समय पूरे परिवार को प्राइवेसी दें। मुंबई पुलिस का विशेष धन्यवाद जिस तरह से उन्होंने हर समय हमें प्रोटेक्ट किया, कृप्या उन्हें अपने विचारों और दुआओं में याद रखें। ऊं शांति।
View this post on Instagram
40 साल का एक उभरता कलाकार कैसी इस तरह चिर निंद्रा में सो सकता है इस बात का यकीन किसी को नहीं हो पा रहा है। आज पूरा देश, एक्टर के दोस्त और उनका परिवार सदमें में है और इस कटु सत्य को स्वीकार करने की कोशिश कर रहा है। हालांकि इन सब में शहनाज़ के गम का कोई आंकलन नहीं लगा सकता, वो अभी भी सदमें है और किसी से कोई बात नहीं कर रही हैं। किसी ने भी नहीं सोचा था कि सिद्धार्थ इतनी जल्दी दुनिया को अलविदा कह कर हमेशा हमेशा के लिए हम सब से दूर चले जायेंगे।