लाल सिंह चड्ढा’ फ़िल्म के फ्लॉप होने के बाद आमिर ने उठाया यह बड़ा कदम, बॉलीवुड में अफरा तफरी का माहौल
इन दिनों मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अपनी फिल्म ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर चर्चा में है। आमिर अपनी फिल्में डायरेक्शन से लेकर सॉन्ग तक हर पहलू पर परफेक्ट रहता है। देश-विदेश में ‘लाल सिंह चड्ढा’ को लेकर समीक्षकों ने फिल्म की तारीफ की। लेकिन इन दिनों सोशल मीडिया पर आमिर खान के सालों पुराने असहिष्णुता वाले बयान को लेकर ट्रोलर्स ने हिंदू विरोधी होने का आरोप लगाया है, साथ ही यूजर्स ‘लाल सिंह चड्ढा’ का बहिष्कार भी कर रहे हैं।
लगातार फ्लॉप हो रही है आमिर खान की फ़िल्म
हालांकि, अभिनेता आमिर खान बीते कई समय से अपने फैंस को निराश कर रहे हैं, इससे पहले आई उनकी फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ भी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई थी। इसके बाद अब लाल सिंह चड्ढा भी असर दिखाने में नाकामयाब रही। यह लाल सिंह चड्ढा हॉलीवुड फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिंदी रीमेक है, बताया गया है कि इस फिल्म के राइट्स खरीदने के लिए भी मेकर्स को काफी कड़ी मशक्कत करनी पड़ी थी।
लेकिन उम्मीद के हिसाब से यह फिल्म अपना कमाल नहीं दिखा पाई और पांच दिन में सिर्फ 48 करोड़ रुपये कमा पाई। ऐसे में खबरों की मानें तो आमिर के करीबियों का कहना है कि आमिर खान फिल्म के खराब प्रदर्शन से सदमे में हैं। साथ ही उन्होंने वितरकों का पैसा लौटाने का भी फैसला कर लिया है।
वहीं, एक रिपोर्ट ने आमिर और उनकी एक्स वाइफ किरण के एक करीबी दोस्त के हवाले से बताया कि आमिर खान बेहद शॉक हैं और उन्हें इस फिल्म से काफी उम्मीदें थी। लेकिन दर्शकों के जिस तरह से इस फिल्म हो नापसंद किया है इस बात का सर अभिनेता पर पड़ा है। उन्होंने कहा कि इस फिल्म को आमिर ने बहुत शिद्दत से बनाया था। ऐसे में फिल्म के ना चलने की भी जिम्मेदारी अभिनेता ने खुद पर ली है और वितरकों को हुए जबरदस्त नुकसान की भरपाई करने का फैसला लिया है।
कौन बनेगा करोड़पति से शुरू हुआ विवाद
एक फिल्म के प्रमोशन को लेकर आमिर अमिताभ बच्चन के रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ में पहुंचे। यहां दर्शकों ने आरोप लगाया कि जब शो शुरुआत में जब सेट पर राष्ट्रगान बजा तो आमिर खान ने सैल्यूट नहीं किया। जिसके बाद इस विवाद के चलते भी फिल्म की कमाई में गिरावट हुई
रिपोर्ट्स के मुताबिक, अद्वैत चंदन निर्देशित ‘लाल सिंह चड्डा’ का बजट 180 करोड़ का था लेकिन रिलीज के छठवें दिन भी फिल्म सिर्फ 2 करोड़ रुपए ही कलेक्ट कर पाई। इससे पहले फिल्म ने पांचवे दिन 7.87 करोड़ रुपए कमाए, जबकि चौथे दिन 10.5 करोड़ रुपए, तीसरे दिन 8.75 करोड़, दूसरे दिन 7.26 करोड़ और पहले दिन 11.7 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया था। इस तरह से फिल्म ने अभी तक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 48.08 करोड़ रुपए का बिजनेस किया है। बता दें कि फिल्म में आमिर खान के अलावा करीना कपूर, मोना सिंह और नागा चैतन्य लीड रोल में हैं।