सालों बाद अभिषेक बच्चन का छलका दर्द, कहा – पिता की वजह से मैं कभी कामयाब नहीं हो पाया
बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन फिलहाल अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म ‘बॉब बिस्वास’ को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म को दर्शकों की तरफ से मिलाजुला रिएक्शन मिला। हालांकि, आज हम उनकी इस फिल्म पर नहीं, बल्कि पूरे करियर पर बात करेंगे। साथ ही बताएंगे कि किस तरह उनके साथ ही डेब्यू करने वाली कलाकार ने बुलंदियां हासिल कर ली। जबकि उनका करियर गोते खाता रहा।
गौरतलब है कि अभिषेक बच्चन ने साल 2000 में आई फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था। करीना कपूर की भी ये डेब्यू फिल्म थी। दर्शकों को दोनों की ये फिल्म पसंद आई। ऐसे में जहां एक तरफ ‘रिफ्यूजी’ के बाद करीना कपूर के सामने फिल्मों की लाइन लग गयी। वहीं दूसरी तरफ अभिषेक बच्चन को हिट फिल्म देने के बाद भी काफी स्ट्रगल करना पड़ा। जिसके बाद अभिषेक ने कुछ फिल्में की। जिसमें कुछ तो हिट गई, जबकि कई फिल्में फ्लॉप हो गई। इस दौरान अभिषेक बच्चन की एक्टिंग स्किल्स पर भी सवाल उठाए गए। लेकिन उन्होंने कभी हार नहीं मानी। इतना ही नहीं, अभिषेक को उनके पिता और फिल्म इंडस्ट्री के महानायक अमिताभ बच्चन के साथ भी कंपेयर किया गया कि वो अपने पिता की तरह कुछ भी नहीं कर सके।
View this post on Instagram
अब आप सोच रहे होंगे कि आज यूं अचानक अभिषेक के करियर की बात क्यों। तो बता दें कि अभिषेक अपनी हालिया रिलीज़ फिल्म के बाद एक शो में इंटरव्यू के लिए पहुंचे थे। जहां एक्टर ने अपने करियर पर बात करते हुए कहा, ‘मुझे पहली फिल्म मिलने में दो साल लग गए थे। कई लोग ऐसा मानते हैं कि मेरे पिता अमिताभ बच्चन हैं तो मेरे लिए 24 घंटे लोगों की लाइन लगी रहती होगी। लेकिन ऐसा बिल्कुल भी नहीं है। डेब्यू से पहले मैं कई डायरेक्टर के पास गया, लेकिन एक-एक कर सभी ने मेरे साथ काम करने से मना कर दिया और ये ठीक भी था।’
View this post on Instagram
उन्होंने आगे बताया, ‘मैंने काम करते हुए एक्टर की अच्छी साइड भी देखी है और बुरी भी, जब वे बेरोजगार रहते हैं। लेकिन आपको किसी भी चीज़ को पर्सनली नहीं लेना है, क्योंकि ये भी एक बिजनेस है। जाहिर सी बात है अगर आपकी एक फिल्म अच्छा बिजनेस नहीं करती है, तो कोई भी आपकी दूसरी फिल्म में पैसा नहीं लगाएगा।’
View this post on Instagram
अभिषेक ने कहा, ‘मेरा मानना है कि नेपोटिज्म को लेकर जो भी कहा जाता है, वह बहुत ही सुविधानुसार होता है। इसमें बहुत मेहनत लगती है।’ उन्होंने बताया कि इन 21 सालों में कई बार उनका दिल टूटा। यह सफर आसान नहीं रहा।