सालों बाद छलका अमरीश पुरी के पोते का दर्द, बॉलीवुड के लिए कही यह बात
बॉलीवुड इंडस्ट्री में कई ऐसे लेजेंड कलाकार हैं, जिन्होंने अपनी एक्टिंग से ऐसा नाम कमाया जिससे वो आज भी मशहूर हैं। उन कलाकारों के दुनिया से जाने के बाद भी लोगों को उनकी याद आती रहती है। उन्ही कलाकारों में से एक थे एक्टर अमरीश पुरी। एक्टर अमरीश पुरी ने कभी हीरो का रोल नहीं किया, उन्होंने जिंदगी भर विलेन का रोल ही किया। लेकिन अमरीश पुरी की एक्टिंग इतनी दमदार होती थी कि अच्छे खासे हीरो डर जाया करते थे। उन्होंने अपने समय की तकरीबन सारी फिल्मों में विलेन का रोल किया है। एक्टर अमरीश पुरी ने अपने फिल्मी करियर में एक से बड़ी एक फिल्में दी हैं।
उनकी फिल्मों में कहे गए उनके डायलॉग आज भी लोगों को जुबानी याद हैं। चाहे वो ‘डीडीलजे’ फिल्म का ‘जा सिमरन जा जीले अपनी जिंदगी’ डायलॉग हो या फिर ‘मिस्टर इंडिया’ फिल्म का ‘मुगैंबो खुश हुआ’ डायलॉग हो। जो उनकी फिल्म देख ले वो उनकी एक्टिंग के दीवाने हो जाते हैं। एक्टर अमरीश पुरी ने बहुत नाम कमाया है। लेकिन जितने ज्यादा वो कामयाब थे, उतने ही ज्यादा उनके पोते नाकामयाब हैं। उनके पोते का कहना है कि दादू होते तो सब ठीक होता।
दरअसल, एक्टर अमरीश पुरी के पोते का एक बयान सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां एक्टर अमरीश पुरी ने हज़ारों फिल्में करके करोड़ों की सम्पत्ति बनाई। वहीं दूसरी ओर उनके पोते काम के लिए तरस रहे हैं। वहीं अमरीश पुरी ने इतना नाम कमाया था कि आज भी लोग उन्हें इज्जत देते हैं और उनका नाम बड़ी इज्जत से लेते हैं। लेकिन उनके पोते के अभी बुरे दिन चल रहे हैं। हम ऐसा इस लिए कह रहे हैं क्योंकि उनके पोते वर्धन पूरी ने एक बातचीत में कहा कि दादू होते तो काम दिला देते।
उनकी इस बात से ये पता चलता है कि वर्धन पूरी को फिल्म इंडस्ट्री में काम नहीं मिल रहा है और उन्हें स्ट्रगल करना पड़ रहा है। उनका कहना है कि अगर दादू यानी अमरीश पुरी साहब का स्वर्गवास नहीं हुआ होता और वो उनके साथ होते तो वर्धन को बॉलीवुड में आसानी से दादू की सिफारिश से फिल्मों में काम मिल जाता। ऐसे में अमरीश पुरी के फैंस को उनके पोते की ये हालत देखकर काफी बुरा लग रहा है।