सालों बाद छलका मंदिरा का दर्द, कहा- छोटे बाल होने की वजह से डायरेक्टर मुझसे करवाना चाहते थे ऐसे घटिया काम
मंदिरा (Mandira Bedi) इस समय ग्लैमर इंडस्ट्री का जाना-माना नाम हैं। उन्हें आज कौन नहीं जानता। लोगों की नज़रों में मंदिरा बेदी की पहचान एक बेबाक महिला के तौर पर है। जो अपनी जिंदगी अपनी शर्तों पर जीना पसंद करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि उनके इस हंसते-मुस्कुराते चेहरे के पीछे काफी दर्द छिपा हुआ है। जिसमें उन्हें कभी उनके पहनावे के चलते नीचा दिखाया गया, तो कभी महिला होने पर। हद तो तब हो गई, जब उनके छोटे बालों के चलते उन्हें नेगेटिव कैरेक्टर्स प्ले करने का ऑफर दिया गया। हाल ही में उन्होंने अपने साथ हुई इन बातों का खुलासा किया है।
मंदिरा (Mandira Bedi) ने अपने खुलासे में बताया कि वो सोनी मैक्स के स्पेशल शो ‘एक्सट्रा इनिंग्स’ की एंकरिंग के लिए सेलेक्ट हुई थी। जहां वो साड़ी पहनकर और बड़ी बिंदी लगाकर कमेंट्री किया करती थी। लेकिन इस दौरान कई क्रिकेटर्स उन्हें अजीब तरह से घूरते थे। वो अक्सर उन्हें नीचा दिखाते थे। इतना ही नहीं, उनसे अजीबोगरीब सवाल भी पूछते थे। जिसका अनुभव डराने वाला था। ये सब मंदिरा (Mandira Bedi) अंदर से कचोट कर रख देता था। हालांकि, ब्रॉडकास्टर्स ने उन्हें काफी हिम्मत दी। ऐसे में उन्होंने हार नहीं मानी।
View this post on Instagram
वहीं, एक्ट्रेस (Mandira Bedi) आगे बताती हैं कि वो अपने लंबे-घनों बालों से परेशान हो गई थी। जिसके चलते उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए। हालांकि, इसके चलते उन्हें नेगेटिव रोल ऑफर होने लगे। या फिर उन्हें पुलिस कॉप्स का रोल अदा करने के लिए कहा गया। यहां तक कि उन्हें वैम्प के किरदार के लिए भी ऑफर आया। इसके अलावा जब पॉजीटिव रोल मिले भी तो उसके लिए मंदिरा (Mandira Bedi) विग लगाने के लिए कहा गया।
View this post on Instagram
हालांकि, ये बातें मंदिरा (Mandira Bedi) को अंदर-ही-अंदर परेशान कर रही थी। लेकिन उन्होंने लोगों की बातों पर ध्यान न देते हुए केवल अपनी सुनी और उसी मुताबिक काम किया। उनके जिस स्टाइल पर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे थे। वही, स्टाइल आज मंदिरा बेदी (Mandira Bedi) की पहचान बन गया। जिनका नाम आने पर सबसे पहले वही छवि दिमाग में आती है। जिसमें साड़ी पहने, बिंदी लगाए और छोटे बालों में मंदिरा की छवि सामने आती है। आज एक्ट्रेस की अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। लोग उन पर जमकर प्यार लुटाते नज़र आते हैं।