ऐश्वर्या की यह हरकत नहीं आई थी बिग-बी को बिलकुल भी पसंद, सबके सामने लगाई जम कर फटकार
बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय अपने समय की नंबर वन अभिनेत्री रही है। ऐश्वर्या राय अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी दमदार अदाकारी के लिए जानी जाती हैं। ऐश्वर्या ने मोहब्बतें, देवदास जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया है। इन दिनों ऐश्वर्या के पास बॉलीवुड की फिल्मों का कोई ऑफर नहीं है। लेकिन ऐश्वर्या साउथ इंडस्ट्री में सक्रिय हैं। ऐश्वर्या ने साल 2007 में अपने को एक्टर अभिषेक बच्चन से शादी की थी।
WSJ which is more than 100 Years old
American newspaper is referring Aishwarya Rai as a Bollywood Legend (along with Amitabh Bachchan). 🥰
Some people have audacity to judge her on the basis of doing films.She has achieved so much others can only dream. #AishwaryaRaiBachchan pic.twitter.com/6kgBVgykJ3— Aishwarya as Nandini is iconic,blockbuster (@badass_aishfan) July 15, 2020
शादी के बाद भी ऐश्वर्या फिल्मों में सक्रिय रही। ऐश्वर्या को कई बार अभिषेक के साथ साथ अपने सास-ससुर जया और अमिताभ के साथ भी अवार्ड फंक्शन और पब्लिक इवेंट अटेंड करते हुए देखा गया है। इन दिनों सोशल मीडिया पर ऐश्वर्या और अमिताभ का एक अवार्ड फंक्शन से जुड़ा किस्सा बहुत वायरल हो रहा है। मीडिया से बातचीत करते हुए ऐश्वर्या ने कुछ ऐसा कर दिया था जिससे अमिताभ बच्चन नाराज हो गए थे और वह टोक दिया था।
परेशान होकर कहीं यह बात
बता दे कि यह किस्सा साल 2016 का है। किसी अवॉर्ड फंक्शन में ऐश्वर्या राय अपने ससुर अमिताभ बच्चन के साथ पहुंची थी। अवॉर्ड फंक्शन के बाद ऐश्वर्या और अमिताभ मीडिया से बातचीत कर रहे थे। उस दौरान ऐश्वर्या राय बहुत ज्यादा एक्साइटेड हो गई थी। अमिताभ को उनकी यह हरकतें पसंद नहीं आ रही थी।
https://twitter.com/tellymasalalive/status/1083230344785084416
Aishwarya Rai, Jaya – Amitabh Bachchan party hard at Deepika Padukone & Ranveer Singh’s wedding reception.
{Note: You Can Clearly See That Girl In Blue Outfit Is Busy In Taking Drugs.}
Observe Image & Comment Ur Views#302ForSSRKillers#SushantSinghRajput @narcoticsbureau pic.twitter.com/lWnC2oCeyy
— ISHWARI K 🇮🇳 (@ISHWARIK2) October 3, 2020
अपनी बहू को मीडिया के सामने हद पार करते हुए देखकर अमिताभ बच्चन से रहा नहीं गया और उन्होंने ऐश्वर्या को तुरंत टोक दिया। अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या को उस तरह बिहेव करने से मना किया। अमिताभ बच्चन ने ऐश्वर्या को कहा कि वह अपनी बेटी आराध्या की तरह बिहेव ना करें। लेकिन उस वक्त ऐश्वर्या इतनी एक्साइटेड थी कि अमिताभ की बातें सुनकर उन्हे और हंसी आ गई और वह बहुत जोर जोर से हंसने लगी।
इस फिल्म के बाद सास हुई थी नाराज
बता दे कि बच्चन फैमिली शुरुआत से ही अपने कायदे कानूनों के लिए जानी जाती हैं। बच्चन फैमिली हमेशा बहुत वेल मैनर्ड तरीके से रहती है। इसीलिए यह पहली बार नहीं है कि अमिताभ या जया बच्चन ने ऐश्वर्या राय को उनकी किसी बात पर टोक दिया हूं। बता दे कि जब ऐश्वर्या राय ने फिल्म ऐ दिल है मुश्किल में रणबीर कपूर के साथ बोल्ड और इंटिमेट सीन किए थे। उसके बाद भी बच्चन परिवार में हंगामा हो गया था। बताया जाता है कि ऐश्वर्या के इस तरह की सीन करने के बाद अमिताभ और जया बच्चन से बहुत नाराज हुए थे।
Ranbir and Aishwarya 🔥 pic.twitter.com/7Yf9cfGS0u
— 𝙑 ♪ (@RKs_Tilllast) June 2, 2020
जया बच्चन ने तो अपनी नाराजगी एक इंटरव्यू के दौरान भी दिखाई थी। जहां उन्होंने ऐश्वर्या पर तंज कसते हुए कहा था कि आजकल की फिल्मों में बस हीरोइन को छोटे कपड़े पहनाकर उनसे कोई भी सीन करा लिया जाता है। इसके बाद स्टोरी और विलेन की जरूरत नहीं पड़ती। अपने सास-ससुर की नाराजगी के बाद ऐश्वर्या राय ने बोल्ड सीन करने से तौबा कर ली। वहीं इन दिनों ऐश्वर्या के पास बॉलीवुड का कोई प्रोजेक्ट नहीं है।