से’क्स वर्कर गंगूबाई के रोल पर कंगना के हमले के बाद तोड़ी आलिया ने चुप्पी, कह दी इतनी बड़ी बात
बॉलीवुड इंडस्ट्री की क्वीन आए दिन सुर्खियों में बनी रहती हैं। कंगना कभी अपनी फिल्मों को लेकर चर्चा में रहती हैं तो कभी अपने विवादों को लेकर। इस बार भी कुछ ऐसा ही है, जब उन्होंने एक्ट्रेस आलिया भट्ट की आने वाली फिल्म ‘गंगूबाई काठ्यावाड़ी’ को लेकर बयान दे डाला था। एक्ट्रेस कंगना रनौत ने फिल्म के बारे में कुछ ऐसा बोल दिया था। जिसके बाद आलिया के फैंस बहुत ज्यादा नाराज़ नज़र आ रहे हैं। साथ ही फैंस का मानना है कि आलिया को कंगना की इस बात का जवाब देना चाहिए। जिसके बाद आलिया ने भी इसका मुंहतोड़ जवाब दिया है।
आपको बता दें कि कंगना सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन कोई-न-कोई बेहतरीन पोस्ट अपने फैंस के साथ साझा करती रहती हैं। जिन्हें उनके फैंस काफी ज्यादा पसंद करते हैं। फैंस एक्ट्रेस की पोस्ट पर जमकर प्यार लुटाते हैं। बता दें कि बीते दिनों कंगना ने आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई काठ्यावाड़ी’ को लेकर बोला था कि कुछ दिनों में थियेटर में 200 करोड़ रुपए जलकर खाख हो जाएंगे। ऐसा इसलिए क्योंकि पापा चाहते हैं कि उनकी परी यानी आलिया इस फिल्म में एक्ट करें। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म की कास्टिंग को गलत बताया और बोला कि फिल्म की स्क्रीनिंग साउथ और हॉलीवुड को जाएगी। वहीं बॉलीवुड मूवी माफिया के चलते डूबता रहेगा। किसी को कुछ फर्क नहीं पड़ता।
जिसके बाद कंगना ने करण जौहर को लपेटे में लेते हुए कहा कि फिल्मों को केवल मूवी माफिया ने ही खराब किया है। इसके साथ ही कई बार वो इमोश्नल तरीके से निर्देशकों से लोगों को जबरदस्ती फिल्म में रोल दिलवाते हैं। कंगना के इस खुलासे ने आलिया के फैंस का खून खौला दिया था। जिसके बाद सब आलिया के जवाब का इंतजार कर रहे थे। आलिया ने जवाब में बोला कि भगवत गीता में भगवान श्री कृष्ण ने बोला है कि कभी-कभी किसी चीज़ पर रिएक्शन न देना ही बेस्ट एक्शन कहलाता है।
बता दें कि आलिया की फिल्म 25 फरवरी, 2022 को रिलीज़ होगी। फिल्म में आलिया के साथ अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में नज़र आएंगे। फैंस को उनकी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है। आलिया इस फिल्म में गंगूबाई का किरदार अदा करेंगी। फैंस को फिल्म के ट्रेलर से लेकर सॉन्ग्स तक बहुत पसंद आया है।