RRR लांच के दौरान आलिया को फिर करना पड़ा शर्मिंदगी का सामना, हुआ ऐसा कुछ की होने लगी बातें
मल्टी स्टारर फिल्म ‘आरआरआर’ का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है, जिसे फैंस बहुत पसंद कर रहे हैं। ट्रेलर रिलीज़ होते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। साथ ही फिल्म को लेकर उनका एक्साइटमेंट लेवल डबल हो गया है। मेकर्स इस समय फिल्म के प्रमोशन में व्यस्त हैं ऐसे में उनकी कुछ वीडियोज़ सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही है। इन्हीं में एक वीडियो एक्ट्रेस आलिया भट्ट का है, जिसमें रिपोर्टर आलिया से एक ऐसा सवाल पूछ लेता है, जिसे सुनकर वो लालम लाल हो जाती हैं।
गौरतलब है कि इससे पहले भी आलिया के कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो चुके हैं। जहां वो लोगों द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब नहीं दे पाती और लोगों के बीच उनका मज़ाक बन जाता है। ऐसा ही कुछ इस बार भी हुआ है, जहां उनकी इंद्रियों ने ही उन्हें धोखा दे दिया। जिसकी वजह से उन्हें लोगों के बीच शर्मिंदा होना पड़ा। दरअसल, फिल्म ‘आरआरआर’ के ट्रेलर के प्रमोशनल इवेंट पर मीडिया स्टार कास्ट से सवाल-जवाब कर रही थी। इसी बीच एक रिपोर्टर ने आलिया से पूछा कि फिल्म में तीन आर है और आर आपके लिए स्पेशल भी है…लकी भी है?
इतना सुनते ही एक्ट्रेस शर्म से लाल हो जाती हैं। जिसके बाद वो इस सवाल का जवाब भी देती हैं कि उनके लिए R भी लकी है और A भी। एक्ट्रेस का ये वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। लोग इस पर जमकर रिएक्शन दे रहे हैं। बता दें कि मीडिया पर्सन के सवाल में आर से मतलब रणबीर से था। जिसके जवाब में आलिया के रिएक्शन ने तो सबकुछ कह दिया। लेकिन उन्होंने बात को संभालते हुए खुद के नाम का पहला अक्षर भी अपने लकी लेटर्स में जोड़ दिया। जिसके बाद से ये वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है।
आपको बता दें कि ‘आरआरआर’ में कई बड़े कलाकार देखने को मिलेंगे। जिसमें साउथ स्टार राम चरण, जूनियर एनटीआर, बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और एक्ट्रेस आलिया भट्ट लीड रोल में नज़र आएंगे। ये फिल्म अजय देवगन और आलिया भट्ट की पहली साउथ इंडियन फिल्म होगी। दोनों कलाकार इसी फिल्म से साउथ इंडस्ट्री में डेब्यू करने जा रहे हैं। इस फिल्म के ट्रेलर को देखकर ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि फिल्म जरुर ब्लॉकबस्टर साबित होगी।