तीसरी बार माँ बनने की खबरों के बीच करीना ने किया पोस्ट, कहा – मेरे पति पहले से ज़्यादा हॉट अब और इंतज़ार नहीं होता
बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान किसी-न-किसी वजह से लोगों के बीच चर्चा में रहते हैं। कभी अपनी फैमिली को लेकर तो कभी अपनी फिल्मों को लेकर। इस बीच हाल ही में अपकमिंग फिल्म ‘विक्रम वेधा’ से उनका फर्स्ट लुक सामने आ गया है। जो सोशल मीडिया पर आने के बाद चर्चा में है। सैफ का ये लुक देख उनकी तमाम फीमेल फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हो गई हैं। वहीं उनकी वाइफ करीना कपूर खान ने एक बेहतरीन कमेंट के साथ उनका लुक शेयर किया है।
बता दें कि सैफ का ये लुक सबसे पहले ऋतिक ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम पेज से शेयर किया था। जिसमें सैफ ने व्हाइट कलर की टी-शर्ट के साथ डेनिम जीन्स कैरी किया हुआ हैं। इसके साथ उन्होंने गॉगल्स कैरी किए हैं। उनका बियर्ड लुक तस्वीर को और अमेजिंग बना रहा है। जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। उनकी ये तस्वीर इंटरनेट पर वायरल हो गई है। साथ ही लोग तरह-तरह के रिएक्शन दे रहे हैं। ऋतिक ने अपनी पोस्ट के साथ कैप्शन दिया है कि सबसे बेहतरीन एक्टर्स में से एक के साथ काम कर रहे हैं। जिन्हें उन्होंने हमेशा से सराहा है। यह एक यादगार एक्सपीरियंस रहेगा। वो अब और इंतजार नहीं कर सकते।
View this post on Instagram
वहीं, करीना ने भी हबी सैफ की अपकमिंग फ़िल्म का पहला लुक अपने इंस्टाग्राम से साझा किया है। जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमेशा से ज्यादा हॉट लग रहे हैं हसबैंड। मैं ज्यादा इंतजार नहीं कर सकती।’ ऋतिक और करीना दोनों ही स्टार्स की ये पोस्ट वायरल हो गई है। जिस पर फैंस खूब प्यार लूटा रहे हैं।
View this post on Instagram
वहीं, बात करें फिल्म ‘विक्रम वेधा’ की तो जहां एक तरफ सैफ फिल्म में ‘विक्रम’ के किरदार में दिखेंगे। जो कि एक रफ-एंड-टफ आईपीएस अफसर हैं। वहीं, फिल्म के दूसरे लीड एक्टर ऋतिक रौशन ‘वेधा’ का किरदार निभाएंगे। इनके अलावा एक्ट्रेस राधिका आप्टे, शरीब हामी, रोहित सुरेश सरफ लीड रोल में होंगे। फैंस को एक्टर्स की इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।
View this post on Instagram
खैर, बात करें सैफ के वर्कफ्रंट की तो वो फिल्म ‘विक्रम वेधा’ के अलावा ‘आदिपुरूष’ में दिखने वाले हैं। जिसमें एक्टर के साथ साउथ स्टार प्रभास, कृति सेनन, देवदत्त नागे और सनी जैसे कलाकार स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे। उनकी इस फिल्म के लिए भी फैंस काफी एक्साइटेड हैं।