तलाक की खबरों के बीच शिल्पा ने अपनी सालगिरह पर किया पोस्ट, राज कुंद्रा को याद दिलाये शादी पर किये यह वादे
बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की जोड़ी वैसे तो काफी फेमस बॉलिवुड जोड़ियों में से एक है। लेकिन पोर्न केस में राज कुंद्रा की गिरफ्तारी के बाद उन्हें खूब ट्रोलिंग का सामना भी करना पड़ा। आप सोच रहे होंगे कि आखिर आज हम इस जोड़ी के बारे में क्यों बात कर रहे हैं तो बता दें कि आज मशहूर एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा और राज कुंद्रा की शादी की सालगिराह है। दोनों की शादी को 12 साल हो गए हैं। वैसे तो ये कपल सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा एक्टिव रहता था लेकिन राज की गिरफ्तारी के बाद राज कुंद्रा ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स को डिलीट कर दिया है। वहीं, एक्ट्रेस अब भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपनी शादी की सालगिराह के दिन अपने ऑफीशियल इंस्टाग्राम पेज पर एक फोटो साझा की है। साथ ही उन्होंने अपने पति राज कुंद्रा के लिए प्यार भरा नोट भी लिखा है।
View this post on Instagram
एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी कुंद्रा ने अपनी बारहवीं शादी की सालगिराह में अपनी शादी की कुछ तस्वीरें साझा की हैं। जिसमें उनकी शादी की तस्वीरों का कोलाज बना हुआ है। एक्ट्रेस ने उस समय की फोटो पोस्ट की है, जब राज उन्हें मंगलसूत्र पहना रहे थे। साथ ही कैप्शन में लिखा, “ये पल और 12 साल पहले, हमने एक वादा किया था; अच्छे समय को साथ में शेयर करने और कठिन समय को सहने का, प्यार और भगवान पर भरोसा करने और हमें रास्ता दिखाने का और उसे हम जारी रखेंगे….कंधे से कंधा मिलाकर, दिन-ब-दिन। 12 साल और कोई गिनती नहीं। हैप्पी एनिवर्सरी कुकी। बहुत सारे रेनबो, लाफ्टर, माइलस्टोंस और हमारी बेशकीमती संपत्मरे बच्चे। हमारे शुभचिंतकों का दिल से आभार करती हूं, जो हमेशा हमारे साथ रहे”।
View this post on Instagram
उनकी इस पोस्ट को थोड़ी ही देर में काफी सारे लाइक्स मिलने लगे। इस पोस्ट को 10 मिनट में तकरीबन 2 लाख 47 हजार से भी ज्यादा लाइक्स मिले थे। एकट्रेस की इस पोस्ट को कई बड़े कलाकारों ने लाइक किया है। फैंस को उनकी ये तस्वीर काफी पसंद आ रही है।
View this post on Instagram
वहीं, बात करें वर्कफ्रंट की तो एक्ट्रेस जल्द ही फिल्म ‘थैंक गॉड’ में नज़र आने वाली हैं। इसके अलावा एक्ट्रेस ‘मिशन मजनू’, ‘डॉक्टर जी’ और ‘मेडे’ में दिखेंगी। इससे पहले एक्ट्रेस ‘अय्यारी’, ‘टोटल धमाल’। ‘दे दे प्यार दे’ में दिखी थी। जिसमें फैंस को उनकी एक्टिंग हमेशा की तरह पसंद आई थी।