सुशांत को भरी महफ़िल में जड़ दिया था अंकिता ने तमाचा, एक्टर की इस हरकत से थी गुस्सा
फिल्म इंडस्ट्री में आए दिन कोई-न-कोई ऐसे हादसे होते रहते हैं, जो सबको हैरान कर देते हैं। कई बार ये कलाकार एक-दूसरे से ही लड़ पड़ते हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको कई ऐसे कलाकारों के बारे में बताएंगे, जिन्होंने सबके सामने एक-दूसरे पर हाथ उठा लिया। वहीं इस दौरान उनकी कई तस्वीरें और वीडियोज़ भी वायरल हुई।
View this post on Instagram
शुरुआत करते हैं हॉलीवुड स्टार विल स्मिथ से। हाल ही में विल स्मिथ का एक वीडियो काफी ज्यादा वायरल हो रहा है। जिसमें देखा जा सकता है कि ऑस्कर्स अवॉर्ड फंक्शन में डॉल्बी थिएटर में हंसते-खेलते बैठे विल को एकदम से गुस्सा आ जाता है और वो अपनी चेयर से उठकर वहां मौजूद कॉमेडियन क्रिस रॉक पर हाथ उठा देते हैं। फिर आकर अपनी कुर्सी पर बैठ जाते हैं और बोलते हैं कि मेरी पत्नी का नाम अपने जुबान पर फिर मत लाना।
वहीं एक बार सुशांत सिंह राजपूत के साथ भी ऐसा हो चुका है। जहां सुशांत की गर्लफ्रेंड अंकिता लोखंडे ने उन पर भरी महफिल में हाथ उठा दिया था। क्योंकि सुशांत पार्टी में मौजूद दूसरी लड़कियों के साथ फ्लर्ट कर रहे थे।
इसके बाद बारी आती है श्वेता तिवारी की, जब उनके पहले पति राजा चौधरी ने उनके दूसरे पति अभिनव कोहली पर हाथ उठा दिया था।
साल 2001 में करीना कपूर खान और बिपासा बासू के बीच वाद-विवाद हो गया था। करीना ने बिपासा को काली बिल्ली कह दिया था। साथ ही उन पर हाथ भी उठाया था।
अब बारी आती है गौहर खान की। जब साल 2014 में गौहर खान अपने रिएलिटी शो की शूटिंग कर रही थी। उस दौरान एक व्यक्ति ने सबके सामने उन पर हाथ उठाया था। जिसके बाद उस व्यक्ति पर मारपीट की शिकायत दर्ज की थी। बता दें कि व्यक्ति ने गौहर पर इसलिए हाथ उठाया था, क्योंकि गौहर ने सबके सामने छोटे कपड़े पहने थे।
एक बार फिल्म ‘प्यारे मोहन’ की शूटिंग के दौरान ईशा देओल ने को-स्टार अमृता राव पर हाथ उठा दिया था। क्योंकि शूटिंग खत्म होने के बाद अमृता ने सबके सामने ईशा को अपशब्द कहे थे। जिसके बाद ईशा ने ये कबूला था कि उन्होंने अमृता पर हाथ उठाया था।
करण सिंह ग्रोवर पर उनकी एक्स वाइफ जेनिफर विंगेट ने कैमरे के सामने हाथ उठाया था। क्योंकि उन्हें करण के अफेयर के बारे में पता चल गया था।
इस मामले में राखी सावंत भी पीछे नहीं थी। उन्होंने भी अपने एक्स बॉयफ्रेंड अभिषेक अवस्थी पर सबके सामने हाथ उठाया था।