अंकिता को फिर याद आये सुशांत, वीडियो शेयर करते हुए लिखा भावुक पोस्ट
सुशांत को गए आज दो महीने से भी ज़्यादा का वक्त गुज़र चुका है। मगर आज भी उनकी यादें उनके चाहने वालों के जहन में जस की तस है, उन यादों को लोग सोशल मीडिया के ज़रिए फोटो या वीडियो के माध्यम से दुनिया के साथ साझा करते हैं, बीते दिनों सुशांत की बहन कीर्ति सिंह ने भी सुशांत के साथ अपने कुछ फोटो साझा किए थे, जिसमें वे अपने भाई के साथ ‘तू चीज़ बड़ी है मस्त-मस्त’ गाने पर डांस कर रही हैं। इसके कैप्शन में वे लिखती हैं कि “भाई और मैं 2014 में रानी दी और जीजू की 20 वी एनिवर्सिरी पर तु चीज़ बड़ी है गाने पर डांस करते हुए।”
Bhai and I in May of 2014. We were dancing to the tune of “Tu Cheez Badi hai mast mast” after 20 long years on the occasion of wedding anniversary of Rani Di and Jiju. #MissYouBhai #MyBrotherTheBest pic.twitter.com/yi2id8mUFw
— Shweta Singh Kirti (@shwetasinghkirt) August 31, 2020
इसके साथ ही सुशांत के परिवार की मेंम्बर और उनकी पूर्व प्रेमिका अंकिता लोखंडे भी सुशांत के फोटो शेयर करते हुए उन्हें याद कहती रहती हैं। इसी कड़ी में आज भी उन्होंने सुशांत का वीडियो शेयर करते हुए तीन भावुक पोस्ट लिखे। इस वीडियो में सुशांत पैराग्लाइडिंग करते हुए दिख रहे हैं। वहीं बैकग्राउंड में किसी लड़की की आवाज आ रही है जो सुशांत की उड़ान से डर रही है, संभवतः यह अंकिता की ही आवाज होगी।
इस वीडियो के कैप्शन में अंकिता ने लिखा कि “काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,यां फ़िर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे. यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार , क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे”
काश तूने ये उड़ान भरी ही ना होती यार मेरे ,यां फ़िर काश तू जुड़ा रहता उन सब से जो तुझे तेरी जड़ों से जोड़े रखते थे.
यूं तो शायद इतना तुझे याद ना करते हम यार ,
क्यूंकि तू मसरूफ था, खुश दिखता था खुद की चुनी हुई नयी दिलचस्प गलियों मे, हम भी तेरे यार खुश थे pic.twitter.com/KDKbkc1Jvn— Ankita lokhande Jain (@anky1912) September 1, 2020
अपने दूसरे पोस्ट में अंकिता कह रही है कि अगर उन्हें पता होता कि सुशांत की उड़ान का क्या अंजाम होगा तो वो उन्हें पहले ही उड़ने नहीं देती।
तुझे ऊंचा उड़ता देख कर. इस तरह तुझे खो देने का इल्म होता अगर, तो तुझे ये उड़ान भरने ही ना देते हम यार.क्यूंकि जब तू यहाँ ज़मीन पर था हम यारों के साथ, हस्ते थे हम, गाते भी थे, किस्से एक दूसरे को सुनाते भी थे.
— Ankita lokhande Jain (@anky1912) September 1, 2020
अपने तीसरे ट्वीट में भगवान से सुशां की आत्मा को शांति देने की बात करते हुए लिखती हैं कि –
क्या हुआ जो ये हस्ता हुआ सपनो को यूं जीता हुआ यार मेरा फ़िर कभी ना हसेगा, ना रोयेगा फ़िर कभी ना जिएगा बस सोयेगा. उसकी इस नींद को सुकून दे या रब #truthshallprevail #justiceforsushantsinghrajput#memories #sushant #Helovedadventures#Manwithavision #manwithdreams
— Ankita lokhande Jain (@anky1912) September 1, 2020
गौरतलब है कि सुशांत के लिए अंकिता ने भी मुखर हो कर अपनी बात रखी है। उन्होंने रिया को झूठा भी साबित करते हुए कहा कि सुशान्त कभी मनोरोगी नहीं रहे हैं। वहीं वे कई मौकों ओर सुशांत के परिवार वालों के साथ भी खड़ी नज़र आई है। यही वजह है कि रिया ने कहा था कि वे सुशांत की विधवा होने का दिखावा कर रही हैं। हालांकि रिया के इस आरोप का भी अंकिता ने मुंह तोड़ जवाब दिया था।
https://www.instagram.com/p/CEgP7w1BsSO/?igshid=eq30i4bwvarr