अंकिता ने वीडियो बना रेखा के अंदाज़ में कहा “तुझ बिन जिया जाए..’, फैन्स ने पूछा सुशांत या वो
टीवी एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा सक्रिय है। वो आये दिन अपने नए फोटों एवं वीडियो से सुर्खियां बनाने में कामयाब रहती हैं। वहीं सोशल मीडिया पर अंकिता को फॉलो करने वालों में भी इजाफा होता हुआ दिखाई दे रहा है। गौरतलब है कि अंकिता कुछ स्पेशल मोमेंट पर सुशांत सिंह राजपूत से जुड़ी यादें भी अपने चाहने वालों के साथ साझा करती रहती है। वहीं अंकिता जब भी सुशांत से जुड़ा कोई पोस्ट साझा करती है तो उस पर ढेरो प्रतिक्रियाएं आती है इसके साथ ही वो पोस्ट जल्द ही वायरल भी हो जाती है। वहीं हाल ही में अंकिता ने एक वीडियो पोस्ट किया है, जिस ओर फैंस कई तरह के सवाल पूछ रहे हैं।
वायरल हो रहे वीडियो में अंकिता लोखंडे लाल रंग के सूट पहने हुए नज़र आ रही है। तथा इसके साथ ही उन्होंने माथे पर बिंदी भी लगाई हुई है। वहीं उन्होंने अपने इस लुक और बालों को खुला करके रखा है। अंकिता वीडियो में रेखा के गाने तुम बिन जिया जाए ना को लिपसिंग करते हुए अपने बालों के साथ खेलती भी नज़र आ रही है। इस वीडियो में अंकिता की खूबसूरती देखते ही बनती है।
View this post on Instagram
गौरतलब है कि अभी कुछ दिनों पहले ही इंस्टाग्राम पर एक सेशन के दौरान अंकिता ने सुशांत के परिवार वालों के साथ एक फोटो साझा किया था। इस फोटो में सुशांत की तीनों बहने और उनके पिता दिख रहे थे। वहीं इसके अलावा अंकिता ने सुशांत के जन्मदिन पर एक्टर के दो अनदेखे वीडियो साझा किये थे। इन वीडियो के कैप्शन में अंकिता ने लिखा था कि वे सुशांत को इसी तरह देखना चाहती है।
View this post on Instagram
बता दें कि अंकिता और सुशांत की जोड़ी टीवी जगत की सबसे कामयाब जोड़ी में से एक है। ना सिर्फ रील लाइफ बल्कि रियल लाइफ में भी इनकी जोड़ी को दर्शकों का ढेरो प्यार मिला है। हालांकि बाद में इनके रिश्ते में कुछ खटास आ गयी थी और यह दोनों अलग हो गए थे। सुशांत से अलग होने के बाद अंकिता विक्की जैन के साथ रिश्ते में आई। सुशांत के जाने के बाद विक्की जैन ने जिस तरह अंकिता को संभाल उसकी भी काफी तारीफ हो रही है।