आर्यन खान की चैट से हुआ खुलासा, पार्टी में इस चीज़ की जुगाड़ करवाने में माहिर थी अभिनेत्री अनन्या पांडे
क्रूज पार्टी में आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद से ही इस मामले ने जबरदस्त हल्ला मचाया, अब इस मामले में बॉलीवुड की नई नवेली अभिनेत्री अनन्या पांडे का भी नाम सामने आ रहा है। गौरतलब है कि 21 अक्टूबर को NCB की जांच टीम को इस मामले में कई अहम सुराग हाथ लगे जिसने इस मामले की दिशा और दशा दोनों ही बदल दी। इसमें सबसे बड़ी भूमिका निभाई आर्यन खान के फोन से मिली उनकी और अनन्या पांडे की चैट है। इसी मामले में उनसे कल यानी गुरुवार को पूछताछ की गयी थी मगर अधिकारियों को वो जवाब नहीं मिले जो उन्हें चाहिए थे लिहाजा उन्हें आज एक बार फिर अधिकारियों के सामने पेश होना होगा। उन्हें आज 11 बजे तक NCB के दफ्तर पहुंचना था मगर खबर लिखने तक वे हाज़िर नहीं हुई हैं।
View this post on Instagram
मीडिया से प्राप्त जानकारी के अनुसार दावा किया जा रहा है कि आर्यन खान और अनन्या पांडे की जो व्हाट्सएप चैट लीक हुई है उसमें एक जगह आर्यन अनन्या से गांजे को ले कर बातचीत कर रहे हैं। आर्यन अनन्या से कह रहे हैं कि क्या वे उनके लिए गांजे की जुगाड़ करवा सकती है। अनन्या इसका जवाब देते हुए लिखती है कि- मैं अरेंज कर दूंगी। एनसीबी से जब अनन्या से पूछताछ की तो उस दौरान भी उन्होंने ये चैट दिखाया और सवाल पूछा, जिस पर अनन्या ने जवाब देते हुए कहा की मैं सिर्फ मजाक कर रही थी।
View this post on Instagram
हालांकि NCB की टीम ज़ाहिर है अनन्या के इस जवाब से संतुष्ट नहीं थी। जांच टीम लगातार उनसे इस चैट से जुड़े जवाब जानना चाहती थी। जब उनसे एक ही सवाल को बार-बार पूछा गया तो उन्होंने कहा वे बस आर्यन खान से सिगरेट की बात कर रही थी। उन्होंने साथ ही यह भी कहा कि उन्होंने कभी आर्यन खान के साथ ड्रग के सिलसिले में बात ही नहीं की। जब अनन्या से पूछ गया कि क्या उन्होंने ड्रग्स लिया है तो एक्ट्रेस ने साफ इंकार किया। बता दें कि पहले दिन की पूछताछ में अनन्या पांडे अपने पिता चंकी पांडे को ले कर NCB के दफ्तर में पहुंची थी। पूछताछ के कमरे में जाने से पहले उनके चहेरे पर परेशानी साफ दिख रही थी। साथ ही वे अपने पिता चंकी से लिपट कर रोती भी दिखाई दी। जिसके बाद वे अकेले पूछताछ वाले कमरे में गयी थी।
View this post on Instagram
वहीं अभी तक NCB के हाथ आर्यन खान की चैट तो लगी है मगर अभी तक उन्हें इस बात के सबूत नहीं मिल पाए हैं कि अनन्या पांडे ने ही आर्यन को गांजा दिलवाया था। वहीं NCB के समन के बाद अनन्या पांडे का काम रुक गया है, जांच टीम ने उनका मोबाइल भी अपने कब्जे में ले लिया है। कहा जा रहा है कि अभी हाल ही में अनन्या पांडे को एक विज्ञापन की शूटिंग करनी थी। मगर इस मामले में नाम आने के बाद उन्होंने अपने काम को आगे बढ़ा दिया है।