आर्यन खान के दोस्तों ने ही खोली उनकी पोल, NCB को बता दी शाहरुख के बेटे की काली सच्चाई
बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरुख़ खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों क्रूज पर हाईप्रोफाइल पार्टी कर मुसीबत में फंस गए हैं। काफी दिनों से आर्यन के वकील उन्हें जमानत दिलाने के लिए मशक्कत कर रहे हैं, मगर अब तक उन्हें सफलता नहीं मिल पाई है। कल यानी शुक्रवार को डिस्ट्रिक कोर्ट ने अभिनेता के बेटे की जमानत याचिका ख़ारिज करने के बाद अब सतीश मानशिन्दे सेशन कोर्ट जाने की तैयारी कर रहे हैं।
वहीं इसी बीच ख़बर आ रही है कि NCB ने अपनी पूछताछ में आर्यन खान और अरबाज मर्चेंट को घुटने पर ला दिया है, और उनसे ड्रग लेने की बात को कबुल करवा लिया है। इस पूछताछ में आर्यन ने माना कि वे चरसी हैं और इस पार्टी के दौरान भी वे चरस लेने वाले थे। गौरतलब है कि NCB ने इस मामले में जो पंचनामा कोर्ट के सामने पेश किया है उसमें उन्होंने इस बात का ज़िक्र किया था कि तलाशी के दौरान अरबाज़ ने अपने जूते से ड्रग के पाउच दिए थे। अरबाज अपने जूते में 6 ग्राम चरस ले कर आये थे।
View this post on Instagram
बता दें NCB क्रूज मामले की पड़ताल अभी तक कर रह है। मामले की जांच कर रही टीम ने शनिवार को फिल्म प्रोड्यूसर इम्तियाज खत्री के बांद्रा स्थित घर और ऑफिस पर भी छापेमारी की कार्यवाही को अंजाम दिया है। गौरतलब है कि उचित कुमार से पूछताछ के दौरान उसने इम्तियाज खत्री का नाम लिया था। अचित को जांच टीम ने गुरुवार के दिन अपनी हिरासत में लिया था। बता दें कि यह अचित वही है जिसका नाम सुशांत राजपूत मामले में हो रही पड़ताल में भी सामने आया था।
View this post on Instagram
इसके साथ ही इस पूरे मामले में NCB ने जो पंचनामा बनाया है उस हिसाब से आर्यन खान की मुसीबत बढ़ती हुई नजर आ रही है। NCB ने अपने पंचनामा में बताया कि जब जांच अधिकारी ने आर्यन और अरबाज से पूछा कि क्या उनके पास किसी तरह की नशीली सामग्री है? तो इसके जवाब में दोनों ने प्रतिबंधित ड्रग्स होने की बात को स्वीकार किया। अरबाज मर्चेंट ने NCB अधिकारियों को बताया कि उसने अपने जूतों में चरस छुपाई हुई है। इसके बाद अरबाज ने अपने हाथों से जूतों में रखे एक जिप लॉक पाउच को खोला और वो पैकेट खुद ही निकाल कर दे दिया।
View this post on Instagram
जब अरबाज़ के पास से मिले पैकेट को खोला गया तो इसमें से काले रंग का चिपचिपा पदार्थ निकला। डीडी किट से इसकी जांच की गई तो इस बात की पुष्टि हुई की यह चरस है। पूछताछ में अरबाज़ ने यह बात भी स्वीकार की कि वो अक्सर आर्यन के साथ इस पदार्थ का सेवन करता था। और क्रूज पर भी इसे वो ले कर आया था ताकि यहां धमाला मचा सके। जब अरबाज़ के बयान की पुष्टि आर्यन से की गई तो उन्होंने भी इस बात को स्वीकार किया कि वे अक्सर इस पदार्थ का सेवन करते हैं और क्रूज पर भी इसका सेवन करने वाले थे।