27 साल की उम्र में इस एक्ट्रेस ने दुनिया को कहा अलविदा, डॉक्टर ने कहा – डाइट की वजह से…
अक्सर इंसान चाहता है कि वो फिट और खूबसूरत दिखे, ख़ासकर महिलाएं अपनी हेल्थ, बॉडी और त्वचा के लिए काफी सजग रहती हैं। मगर इस काम में सबसे ज़्यादा रोड़ा बनता है, मोटापा। और इस मोटापे से निपटने के लिए तरह तरह के काम किये जाते हैं। कोई एक दम से अपना खाना पीना छोड़ देता है तो कोई योगा या जिम में पसीना बहा कर इसे कम करने की कोशिश करता है। वहीं कुछ लोग इससे भी आगे खासकर अभिनेत्रियां कीटो डाइट को प्राथमिकता देती हैं। इस डाइट को करने वाली लड़कियों में महज़ एक हफ्ते में अंतर दिखना शुरू हो जाता है। हालांकि यह काफी दिक्कत भी दे सकता है, और इससे आपके स्वास्थ्य पर काफी बुरा असर भी पड़ सकता है। इस डाइट की वजह से एक अभिनेत्री को दुनिया को ही अलविदा कहना पड़ गया।
बता दें कीटो डाइट को काफी लोग कीटोजेनिक डाइट भी कहते हैं। ये डाइट एक तरह की हाई-फैट डाइट होती है। इस डाइट को लेते वक्त शरीर ऊर्जा के लिए पूरी तरह फैट पर ही निर्भर हो कर रह जाता है। इस डाइट में जहां कार्बोहाइड्रेट बहुत कम तो वहीं प्रोटीन नियंत्रित मात्रा में लेने की सलाह दी जाती है। सीधे शब्दों में कहा जाए तो इस डाइट के दौरान आप कार्बोहाइड्रेट नहीं खाते और फ़ैट्स आप बहुत ज़्यादा मात्रा में लेते हैं। कीटो डाइट में फैट ही एनर्जी देने का काम करता है, इसलिए शरीर से चर्बी धीरे-धीरे घटती है।
27 साल की उम्र में बंगाली और बॉलीवुड एक्ट्रेस मिष्टी मुखर्जी ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया। गौरतलब है कि मिष्टी को काफी समय से किडनी की परेशानी थी। और किडनी के फैल होने की वजह से उन्हें इस दुनिया में आखरी सांस लेनी पड़ी। किडनी फेल होने की प्रमुख वजह कीटो डाइट को बताया है।
20 नवंबर 1992 को कोलकाता के बंगाली परिवार में जन्मी मिष्टी का नाम माँ बाप ने इंद्राणी चक्रवर्ती रखा था। अपने करियर के शुरुआती दौर में वे बंगाली फिल्मों में नज़र आई इसके बाद उन्होंने तमिल, तेलुगु और मलयालम फिल्मों में भी काम किया। बॉलीवुड फिल्मों में मिष्टी ने डेब्यू लाइफ की तो लग गयी से किया। इसके अलावा वे साल 2013 में आई फिल्म ‘मैं कृष्णा हूं’ के एक गाने में रजनीश दुग्गल के साथ थिरकती हुई दिखाई दी थी। इस फिल्म में जूही चावला लीड रोल में थीं।
इसके साथ ही वे काफी विवादों में भी घिरी रही, 2014 में उन पर आरोप लगा था कि वे देह व्यापार का काम करती हैं। उनके घर की तलाशी लेने पर पुलिस को कई तरह की सीडी और कैसेट्स भी बरमाद हुए थे। पुलिस ने एक दफा एक आईएएस ऑफिसर के घर छापेमारी के दौरान भी मिष्टि को आपत्तिजनक स्थिति में पकड़ा था।