56 साल की उम्र में सलमान खान ने पहनाई बॉलीवुड एक्ट्रेस को जयमाला, शादी का वीडियो हो रहा है वायरल
सलमान खान देश के सबसे चर्चित कुंवारों में से एक है। बहुत से लोग उनकी शादी का इंतज़ार कर रहे हैं। यही वजह है कि वे जहां जाते हैं उनसे उनकी शादी के बारे में ही सवाल किया जाता है। हालांकि इसका उत्तर कई सालों से लोगों को नहीं मिल पाया है। मगर बावजूद इसके लोगों ने यह सवाल करना छोड़ा नहीं है। गौरतलब है कि इन दिनों सलमान खान टीवी के सबसे चर्चित शो बिगबॉस 14 को होस्ट करने में व्यस्त हैं।
इसी शो के वक्त फिर उनके चाहने वाले ने उनकी शादी का सवाल उठा लिया। इस सवाल के जवाब में सलमान शर्मा जाते हैं और कहते हैं कि मेरी शादी की अब उम्र निकल गयी है। आप लोग शादी करो। वहीं इसी बयान के साथ इंटरनेट और एक वीडियो भी काफी वायरल हो रहा है जिसमें सलमान खान बॉलीवुड एक्ट्रेस को वरमाला पहनाते हुए नज़र आ रहे हैं।
इस वीडियो में देखा जा सकता है कि सलमान खान शादी कर रहे हैं। यही वह वीडियो है जो इन दिनों सोशल मीडिया और काफी सर्क्युलेट किया जा रहा है। वायरल वीडियो में सलमान खान नील सूट में नज़र आ रहे हैं। उनके हाथ में एक जयमाला है जो उन्होंने सामने खड़ी अभनेत्री को पहनाने के लिए रखी है। सबसे पहले अभनेत्री उन्हें जयमाला पहनाती है फिर बाद में वे। वहीं आसपास खड़े लोग माला पहनाते ही तालियां बजाने लगते हैं। बता दें सामने खड़ी अभनेत्री और कोई नहीं कटरीना कैफ है।
देखिये सलमान खान और कटरीना की शादी का वीडियो https://t.co/VldbF4sbYN
— Parinda lokendra (@ParindaLokendra) November 13, 2020
गौरतलब है जो सिन इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है वो भारत फ़िल्म का है। यह आखरी सिन है जिसमें सलमान और कटरीना का किरदार बुढापे में शादी करता है। दोनों की आंखों में तब तक चश्मे लग जाते हैं। साथ ही सलमान खान की दाढ़ी भी एक दम पक चुकी है, बता दें यह वीडियो सोशल मीडिया और आये दिन वायरल होता रहता है और सुर्खियां बनाता रहता है।