बिना सोचे समझे बोलने का खामियाजा भुगत रही बबिता जी की मुश्किलें बढ़ीं, पुलिस ने 4 घंटे ली जमकर क्लास
टीवी इंडस्ट्री के फेमस शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ फेम एक्ट्रेस मुनमुन दत्ता सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वो आए दिन अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती हैं। साथ ही कई मुद्दों पर अपनी राय देती भी नज़र आती हैं। इस बीच बीते दिनों उन्होंने कथित जातिवादी टिप्पणी कर दी थी। इस मामले पर काफी ज्यादा हंगामा मचा था। एक्ट्रेस को लोगों की तरफ से खरी-खोटी भी सुननी पड़ी थी। इस मामले के चलते उन्हें हरियाणा पुलिस के सामने पेश भी होना पड़ा था। जिस दौरान जांच अधिकारी ने करीब चार घंटे तक उनसे पूछताछ की। हालांकि, बाद में उन्हें अंतरिम जमानत पर छोड़ दिया गया।
आपको बता दें कि मुनमुन दत्ता ने पिछले साल 9 मई को अपने युट्यूब चैनल से आपत्तिजनक जातिवादी टिप्पणी की थी। जिसके बाद उन पर 13 मई को शिकायत दर्ज की गई। इस दौरान एक्ट्रेस को सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोलिंग का सामना करना पड़ा। जिसके बाद इस मामले पर काफी बवाल मचने पर एक्ट्रेस ने माफी मांगते हुए भाषा की समझ न होने का हवाला दिया था। उनका कहना था कि वो किसी की भावनाओं को ठेस नहीं पहुंचाना चाहती थी और अगर ऐसा हुआ तो वो लोगों से माफी मांगती हैं।
View this post on Instagram
मुनमुन दत्ता ने अपने किए पर माफी मांगने के साथ-साथ अग्रिम जमानत याचिका भी दायर की थी। हालांकि, एससी-एसटी एक्ट के तहत स्थापित विशेष अदालत ने बीते 28 जनवरी को उनकी याचिका खारिज कर दी। फिर क्या था एक्ट्रेस ने पंजाब हरियाणा उच्च न्यायालय में अग्रिम जमानत के लिए अर्जी दी। जिस दौरान उनके मामले पर सुनवाई करते हुए कहा गया कि उन्हें पूछताछ के लिए जांच अधिकारी के सामने पेश होना होगा। साथ ही मुनमुन दत्ता से पूछताछ के बाद उन्हें छोड़ने की बात भी कही गई थी।
View this post on Instagram
आपको बता दें कि इसके अलावा कोर्ट द्वारा जांच अधिकारियों को ये आदेश दिए गए हैं कि उन्हें 25 फरवरी तक मामले की जांच रिपोर्ट पेश करनी हैं। वहीं, एक्ट्रेस को अग्रिम जमानत दिए जाने पर अब शिकायतकर्ता रजत कलसन ने एक बार फिर आवाज उठाई है। उन्होंने कहा कि एससी-एसटी एक्ट में अंतरिम जमानत का कोई प्रावधान नहीं है। हालांकि, एक्ट्रेस को जमानत दी गई। ऐसे में वो अब उच्चतम न्यायालय का दरवाजा खटखटाएंगे।